Connect with us

Trending

कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वालें नुकसान के संबंध में कृषकों कों बताया गया

Published

on

अमरोहा (सु.वि.):- कृषि विभाग, जनपद अमरोहा द्वारा कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़िकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्र्तगत विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेलें एवं जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 27.02.2024 को विकास भवन, अमरोहा के प्रागंण में किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उदयगिरी गोस्वामी द्वारा की गयी । कार्यक्रम में अश्वनी मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, अमरोहा, डाॅ0 राम प्रवेश, उप कृषि निदेशक, अमरोहा एवं बबलू कुमार, जिला कृषि अधिकारी, अमरोहा, ए0के0मिश्रा, प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, गजरौला एवं अन्य कृषि वैज्ञानिक तथा अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जनपद के लगभग 500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी के माध्यम से कृषकों को प्राकृतिक खेती किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी, अमरोहा द्वारा उपस्थित कृषकों को वर्तमान में रासायनिक खेती एवं कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वालें नुकसान के संबंध में कृषकों कों बताया गया तथा कृषकों से अपील की गयी कि सभी कृषक संतुलित उर्वरक/ कीटनाशकों का कम से कम प्रयोग करें तथा अपनी खेती के कम से कम एक हिस्से में प्राकृतिक खेती अवश्यक प्रारम्भ करें।

जिला अध्यक्ष द्वारा भी कृषकों से प्राकृतिक खेती प्रारम्भ किये जाने की अपील की गयी तथा कीटनाशाकों/रसायनिक खादों से भूमि तथा जलवायु में हाने वालें नुकसान के संबंध मंे कृषकों को अवगत कराया गया। गाय तथा गौवंश की गोबर इत्यादि से तैयार किये जाने वालें कीटनाशकों तथा खाद को अपनातें हुए खेती करनें की सलाह दी। जिससे कि रसायनों के उपयोग के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकें। कृषक गोष्ठी के माध्यम सें डाॅ0 ए0के0मिश्रा, प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, अमरोहा द्वारा खरीफ मे होनें वाली विभिन्न फसलों में कीट रोकथाम तथा संतुलित उर्वरक प्रयोग के संबंध में संक्षेप मे प्रकाश डाला। कृषक गोष्ठी में डाॅ0 राम प्रवेश, उप कृषि निदेशक, अमरोहा नें कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनान्र्तगत देय लाभों पर प्रकाश डाला गया तथा कृषकों द्वारा योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उक्त के साथ-साथ मत्स्य पालन, पशुपालन, गन्ना एवं अन्य कृषि से संबंधित विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी गोष्ठी के माध्यम सें कृषकों को प्रदान की गयी। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग, गन्ना विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, के साथ- साथ विभिन्न एफपीओं द्वारा अपने-अपने स्टाॅल प्रदर्शनी में लगातें हुए कृषकों को उन्नत खेती की तकनीकि के संबंध में जानकारी साझा की गयी।

Trending