Connect with us

filmi samachar

गिरजा शंकर अग्रवाल को मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा

Published

on

मुंबई समाचार – मुंबई के लियो मीडिया डिजिटल के तत्वावधान में मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके संस्थापक डॉक्टर केवल कुमार तथा को ऑर्गनाइजर श्रीमती प्रमिता के . सैनी ,शम्मी खान केसरी ने बताया कि यह मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 उन लोगो को दिया जा रहा है। जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में पूरा अपना जीवन समर्पित किया है। ऐसे ही बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर, राइटर, डायरेक्टर गिरिजा शंकर अग्रवाल जी जो अठाईस वर्षो से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं। गिरिजा शंकर अग्रवाल बॉलीवुड मैगजीन “फिल्मों की रफ्तार, फिल्मी झलक , फिल्म हाउस, मायापुरी, अनंत टी. वी.लाइव, जागृति टी. वी, दैनिक जागरण जकशन , विशेष दृष्टि, हिंद लाइव, मुंबई हलचल, दैनिक यशबाबू , मुंबई चक्र ,सबलगढ़ टाइम्स , सब का सपना,सत्यार्थ न्यूज, सिने जगत की खबरें, मुंबई ग्लोबल, मुंबई तरंग, दैनिक अमरदीप, नवयुग शक्ति न्यूज, पवित्र समय, दैनिक समाज जागरण ,पोर्टल, चेनल इत्यादि के लिए निरंतर काम करते रहते है।ओर उनके द्वारा भेजी गई फिल्म आर्टिकल बिना किसी निस्वार्थ के नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं।

बॉलीवुड रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर की कृपा तथा मीडिया के प्रमुख संपादकों का हमारे ऊपर विशेष कृपा हैं। जो हमारी खवरें निस्वार्थ रूप से निरंतर अपने पेपर, पोर्टल, चैनल पर अलग से न्यूज के लिए स्थान प्रदान करते हैं। उन सभी का दिल से बहुत ही आभारी हूं। जिन्होंने अपने पेपर, पोर्टल, चैनल में हम जैसे पत्रकारों, राइटर को आगे बढ़ाने में भरपूर मौका दिया है। फिल्म पी.आर. ओ.गिरजा शंकर अग्रवाल को अवार्ड के संस्थापक डॉक्टर केवल कुमार जी ने गिरजा शंकर अग्रवाल के नाम का अनुमोदन किया है डॉक्टर केवल कुमार जी ने बताया कि गिरजा शंकर अग्रवाल जी काफी समय से बॉलीवुड के स्क्रीन के पीछे बॉलीवुड फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काफी समय से काम कर रहे हैं। पी.आर. ओ. गिरजा शंकर अग्रवाल को सम्मानित किया जाना चाहिए।यह मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड अंधेरी वेस्ट के चार बंगला वेदा कुनबा थियेटर, सिंटा टॉवर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रमुख बालीवुड हस्तियां फिल्म अभिनेता रंजीत, धर्मेंद्र,जितेंद्र , पदमश्री प्रसिद्ध सिंगर उदित नारायण, वी. एन. तिवारी, बिंदु दारा सिंह, के . सी. बोकाडिया , गुलशन ग्रोवर, अभिजीत राने, सोनू सूद, रजा मुराद, संगीतकार दिलीप सेन, ए. सी. पी. सुनील पाटिल, एक्ट्रेस गरिमा अग्रवाल के आलावा अनेक फिल्मी हस्तियां शिरकत कर रही है।

Trending