Connect with us

उत्तर प्रदेश

21 को वृंदावन में धर्म संसद को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार

Published

on

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- धर्म रक्षा संघ की एक संगोष्ठी आचार्य बद्रीश महाराज की अध्यक्षता में श्रीभागवत मंदिरम,गोपाल खार वृन्दावन में आयोजित की गई।संगोष्ठी में 21 नवंबर 2024 को श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के तत्वावधान में होने वाली धर्म संसद को समर्थन देने एवं सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष *सौरभ गौड़* ने कहा कि आज सनातन धर्म के ऊपर भारी संकट आया हुआ है विधर्मी लोग सनातन धर्म को समाप्त करना चाहते हैं, इसलिए धर्म संसद का सफल बनाने के लिए धर्म रक्षा संघ अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन प्रदान करेगा।

धर्म रक्षा संघ के मार्गदर्शक *महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज* ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर बनाने का संकल्प संतो द्वारा लिया गया है 21 नवंबर की धर्म संसद में इसका शंखनाद किया जाएगा।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक *आचार्य बद्रीश महाराज* ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदुओं को संगठित होने की आवश्यकता है हिंदू विरोधी लोग हिंदुओं को जातियों में बांटकर हिन्दुओं को कमजोर करना चाहते हैं।

धर्म रक्षा संघ के नगर महामंत्री *विनीत द्विवेदी* ने कहा कि हिन्दू विरोधी लोग भारत को गजवा ए हिंद बनाकर यहां शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं हम उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष *दिनेश शर्मा* ने कहा कि 21 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में हिंदू समाज के लोग भाग लेकर हिन्दू एकता को मजबूत करें।संगोष्ठी में पं.राजेश अग्निहोत्री, रविकांत गौतम,डा.सतीश चन्द्र मिश्रा,राजेश पाठक,गिर्राज प्रसाद वाल्मीकि,ठाकुर नरेश सिंह, सुखराम सिंह कमल,राहुल गौतम,आशु दीक्षित आदि उपस्थित थे।

Trending