Connect with us

उत्तर प्रदेश

अब विकास कार्यों में नहीं होगा सौतेला व्यवहार : एमएलसी योगेश नौहवार

Published

on

सुरीर/मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- मंगलवार को गांव जरारा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा कि अब क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होंगे। साथ ही विकास कार्यों में किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको बहुत स्नेह करते हैं। यही कारण है कि उनके द्वारा भेजे गए सभी प्रस्ताव स्वीकार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में वह पैसा कमाने नहीं आए हैं,

विकास कार्य करना और लोगों की सेवा करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। जरारा व आस-पास के ग्रामीणों ने एमएलसी योगेश नौहवार का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. भूदेव प्रसाद शर्मा व संचालन मुकेश ठाकुर ने किया। इस दौरान रालोद नेता जगवीर नौहवार, गुलाब सिंह प्रधान, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, जीते प्रधान, गुलज़ारी सरपंच, अशोक प्रधान, होशियार प्रधान, रोहताश नौहवार, ज्ञानेन्द्र चौधरी, नीतेश प्रधान, महेश कटैलिया, वीरेन्द्र प्रधान, कारे प्रधान, कालीचरन चौधरी आदि मौजूद रहे।

जरारा और नगला पाती में 60 लाख से बनेंगी चार सड़कें
मांट। मंगलवार को गांव जरारा में आयोजित जनसभा में बोलते हुए एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा कि जरारा और नगला पाती में 60 लाख रुपए की लागत से चार सड़कें बनने जा रहीं हैं। जिससे ग्रामीणों को कीचड़ से मुक्ति मिल जाएगी।

Trending