Connect with us

Trending

अमेठी:- नीले ड्रम का खौफ पति ने पत्नी को भेजा प्रेमी के साथ

Published

on

अमेठी (सब का सपना)आदित्य बरनवाल:- जनपद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया। मामला सुनकर हर कोई हैरान है।

अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा सिंदूरवा गांव में शिवशंकर प्रजापति नाम के युवक की शादी 2 मार्च 2025 को रानीगंज के उत्तरगांव की उमा प्रजापति नामक युवती से सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के तहत हुई थी। शादी के बाद उमा ससुराल भी पहुंची, लेकिन उसका दिल अपने प्रेमी विशाल प्रजापति, निवासी मंगौली, में ही अटका रहा।पति को जब पत्नी और प्रेमी के बीच मुलाकात और बातचीत की खबर मिली, तो उसने पहले समझाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसके मन में नीले ड्रम वाली घटनाओं का खौफ बैठ गया।

आखिरकार पति शिवशंकर ने एक बड़ा और हैरान करने वाला फैसला लिया। उसने अपनी पत्नी की जिद को देखते हुए, आपसी रजामंदी से औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के एक मंदिर में प्रेमी विशाल को ही वरमाला और सिंदूर पहनाने की अनुमति दी और अपनी पत्नी उमा को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया।

अमेठी का यह मामला इलाके भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं – आज तक सुना था पति-पत्नी का रिश्ता जन्मों-जन्मों तक निभता है। लेकिन यहां पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग विदा कर दिया।

Trending