Connect with us

Trending

सीडीओ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया किसान दिवस

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में “किसान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों ने एक-एक करके बिजली, पानी, सड़क, नलकूप, गन्ना भुगतान आदि सहित अन्य संबंधित शिकायतों को सीडीओ के समक्ष रखा। सीडीओ ने संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

किसान दिवस में बैंक सिंचाई विद्युत विभाग जल निगम उद्यान विभाग चकबंदी इत्यादि विभागों की समस्याओं पर चर्चा की गई और अगले किसान दिवस तक सभी समस्याओं के समाधान हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए

सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा है कि किसानों के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिलें। सीडीओ ने कहा कि किसान दिवस में जो आज शिकायत आयी है, उनको पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण करें, और सीडीओ ने कहा कि समय रहते कार्य को पूर्ण करें और किसानो को अनावश्यक परेशान न होने पड़े।

किसान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, ट्यूबवेल, बैंक, गन्ना विभाग पीडब्ल्यूडी इत्यादि विभाग के कर्मचारी तथा जनपद के विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

Trending