Connect with us

Trending

अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज, एक डंपर का चालान

Published

on

असमोली/संभल(सब का सपना):- जनपद में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार सुबह विशेष अभियान चलाया। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देशों पर खनन निरीक्षक शिवम कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


अभियान के दौरान थाना असमोली क्षेत्र के मढ़न पुलिस चौकी में अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसी क्षेत्र की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी से एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी अवैध खनन के आरोप में जब्त किया गया।


इसके अलावा, उप खनिज (मिट्टी) का अवैध परिवहन कर रहे एक डंपर को पकड़ा गया। डंपर का चालान किया गया और नियमानुसार जुर्माना मौके पर ही वसूल कर लिया गया।
खनन निरीक्षक शिवम कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में की गई है। जनपद प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।


प्रशासन का कहना है कि अवैध खनन न केवल राजस्व की हानि पहुंचाता है बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान जनपद में अवैध खनन पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Trending