Trending
एंजेल्स पब्लिक स्कूल में क्रिसमस ईव पर स्मार्टिविटी लैब्स की खास पहल
बच्चों को मिलीं STEM आधारित गेम किट्स
संभल(सब का सपना):- क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एंजेल्स पब्लिक स्कूल, संभल में एक विशेष शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्मार्टिविटी लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के आईटी हेड गर्वित शर्मा की पहल पर बच्चों को STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) आधारित वुडन गेम किट्स वितरित की गईं।
ये किट्स जैसे ग्लोब एक्सप्लोरर, पिनबॉल मशीन, ह्यूमन बॉडी मॉडल और माइक्रोस्कोप बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान के कॉन्सेप्ट्स सिखाती हैं। इससे उनकी रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता और मोटर स्किल्स का विकास होता है।
मुख्य अतिथि जिला जज एटा अहम उल्ला खान और सीओ संभल आलोक भाटी ने बच्चों को किट्स सौंपीं। सीओ भाटी ने इंडोर के साथ आउटडोर एक्टिविटी पर जोर दिया, ताकि शारीरिक विकास भी हो। किट्स पाकर बच्चे बेहद खुश हुए और कई ने तुरंत असेंबल करना शुरू कर दिया।
स्कूल प्रबंध निदेशक शरमीन खान ने स्मार्टिविटी लैब्स और गर्वित शर्मा का आभार जताया। गौरीशंकर चौधरी ने कहा कि आज के गेम्स स्मार्ट हो गए हैं, बच्चे खेलते हुए बुनियादी चीजें सीख रहे हैं।
इस मौके पर चेयरमैन अरीफ आलम, अरहम खान, हर्षित शर्मा और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक यादगार कदम साबित हुआ।
