अपराध
ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की बाइक चोरी, चोर का हेलमेट न पहनने का कट गया चालान
अमरोहा (सब का सपना):- शहर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां सड़क पर ड्यूटी दे रहे एक यातायात पुलिस सिपाही की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। लेकिन हैरानी की बात यह है कि चोरी की इसी बाइक पर चोर को ट्रैफिक नियम उल्लंघन का चालान कट गया, जो मालिक के फोन पर पहुंच गया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस के सिपाही अतुल शर्मा, पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा, ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी मोटरसाइकिल ड्यूटी पॉइंट पर खड़ी थी। इसी दौरान चोरों ने बाइक चुरा ली और फरार हो गए।
चोरी के कुछ समय बाद ही बाइक के मालिक कृष्ण कुमार शर्मा के मोबाइल पर एक चालान का मैसेज आया। चालान हेलमेट न पहनने के लिए कटा था। चालान की फोटो में साफ दिख रहा था कि चोरी की बाइक पर एक व्यक्ति सवार है और पीछे एक कमजोर कद-काठी वाली महिला बैठी है, जिसने हेलमेट नहीं पहना था।
इसी वजह से ऑटोमेटिक कैमरे ने चालान काट दिया।
जब चालान के बारे में सिपाही अतुल शर्मा से उनके पिता कृष्ण कुमार शर्मा ने पूछा तो उन्होंने बताया कि वे सुबह से ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात हैं और बाइक लेकर कहीं गए ही नहीं। ड्यूटी खत्म होने के बाद जब वे बाइक लेने पहुंचे तो देखा कि बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
यह घटना शर्मनाक तो है ही, साथ ही चालान सिस्टम की सतर्कता को भी दर्शाती है। पुलिस अब चालान की फोटो के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही बाइक बरामद हो जाएगी और चोर पकड़े जाएंगे।
