Connect with us

Blog

खाली प्लाट को नहीं बनने देंगे कचरा घर अजय शर्मा

Published

on

सम्भल(सबका सपना) नवरत्न शर्मा:- केमिस्ट एसोसिएशन ने नगर पालिका के सहयोग से नगर के कचरा घर बने खाली प्लाट को साफ करके पड़ोसियों से कूड़ा ना डालने तथा प्लाट स्वामी से चारदीवारी बनाने का निवेदन किया। वार्ड 4 के दुर्गा कॉलोनी में पवन बिंदल का खाली प्लाट पड़ा है। जिसे आस पड़ोस के घर परिवार ने उस प्लाट को कूड़े से भर दिया। आवारा जानवरों के उथल पुथल करने से दुर्गंध, प्रदूषित वातावरण और सड़क पर गंदगी फैल रही थी।

शिकायतें अक्सर होती रहती थी। केमिस्ट एसोसिएशन ने तय किया कि नगर के किसी भी प्लाट जो आस पड़ोस के लोगों ने कचरा घर बना लिया होगा वहां पहुंचकर सफाई अभियान चलाएंगे और पड़ोसियों के साथ बैठक करके कूड़ा न फेंकने की हिदायत दी।वार्ड नंबर 4 के सभासद महावीर सिंह के नेतृत्व में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरीश कुमार तथा सफाई कर्मियों की टोली पहुंची। प्लॉट को साफ-सुथरा किया। पड़ा हुआ मलवा ट्रेक्टर ट्रॉली से उठाया। पड़ोस के जनों को बुलाकर मौके पर ही बैठक की गई जिसमें अपनी बात रखते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर संभल बनाने के अभियान में नगर में किसी भी वार्ड में ऐसा प्लाट जिसे पड़ोसियों ने कचरा घर बना दिया गया है।

उसकी साफ-सफाई करने हम लोग पहुंचेंगे और उसी मोहल्ले के संभ्रांत जनों के सहयोग से प्लाट की सफाई करना, प्लॉट स्वामी से चाहरदिवारी कराना तथा पड़ोसियों से प्लॉट में कूड़ा न डालने की बात कह कर स्वच्छ,स्वस्थ और सुंदर संभल बनाएंगे। आज प्लॉट की साफ-सफाई करने में वार्ड नंबर 4 के सभासद महावीर सिंह, संजीव कुमार शर्मा, अरविंद सिंह एडवोकेट, मोहम्मद शाहनवाज आलम, राकेश कुमार वार्ष्णेय, अवधेश कुमार वार्ष्णेय, सफाई निरिक्षक हरीश कुमार, अशोक यादव, भरत मिश्रा, विकास कुमार वर्मा, नितिन कुमार, दुष्यंत दीक्षित सहित अनेक समाज सेवी लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका की पूरी टीम के सहयोग से प्लॉट की साफ-सफाई की गई। समस्त कार्य का नेतृत्व सभासद महावीर सिंह किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending