अपराध
Amithi news ग्राम प्रधान ने उखाड़ी सड़क की ईंटें, कीचड़ से गुजरने को मजबूर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

भेंटुआ/अमेठी(सब का सपना)आदित्य बरनवाल:- रविवार सुबह विकासखंड भेटुआ की ग्राम सभा बैसणा के बिसुनपट्टी गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस मार्ग पर ईंट की खड़ंजा सड़क बनी थी, जिसे ग्राम प्रधान ने खुद हटवा दिया। मिट्टी डालने के नाम पर ईंटें निकाल तो दी गईं, लेकिन दोबारा न तो ईंट बिछाई गई और न ही रास्ता ठीक कराया गया।
अब बरसात के मौसम में उस अधूरे मार्ग पर पानी भर गया है, जिससे सड़क जगह-जगह दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गई है। न तो पैदल चलना संभव है, न ही वाहन निकल पा रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत कराई जाए।ग्रामीण राम अभिलाष शुक्ला और रामफेर ने बताया कि सड़क में केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिससे अब गड्ढे और कीचड़ से पूरा रास्ता भर गया है। उन्होंने कहा कि इसकी कई बार शिकायत ब्लॉक स्तर पर की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे इस मामले की जानकारी अब मिली है। जल्द ही जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों की मांग है कि बरसात के मौसम को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर सड़क की मरम्मत कराई जाए, जिससे आवागमन सुचारु हो सके।