Connect with us

उत्तर प्रदेश

नवीन कृषि मंडी का डीडीसी व सचिव ने किया निरीक्षण

Published

on

नौहझील/मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- कस्बे में मंगलवार दोपहर को नवीन कृषि मंडी बनाने हेतु कृषि मंडी के डीडीसी व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत नौहझील में चयनित जगह का निरीक्षण किया गया।


जानकारी देते हुए नौहझील ग्राम प्रधान प्रशांत गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी के प्रयासों से नौहझील में नवीन कृषि मंडी बनने का प्रस्ताव हुआ है। यहां के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कोसी,खैर अथवा मथुरा जाना पड़ता है। जिससे किसानों को परेशानी होती है। कृषि मंडी दूर होने के कारण नौहझील में नवीन कृषि मंडी का प्रस्ताव रखा,जिसे लेकर ग्राम पंचायत नौहझील में मथुरा रोड़ स्थित हौद पोखर के समीप स्थित ग्राम पंचायत की जगह का मंगलवार को कृषि मंडी के डीडीसी अलीगढ़ श्याम सिंह व योगेन्द्र सिंह मंडी सचिव खैर व मंडी समिति खैर इंस्पेक्टर योगेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया है।


मंडी सचिव खैर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जगह का निरीक्षण किया है। मंडी के लिए उचित जगह है।ग्राम प्रधान को जगह पर मिट्टी का भरत कर देना पड़ेगा। सहमति बनने पर जल्द ही नवीन कृषि मंडी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Trending