अपराध
जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएं खास कदम
अमरोहा (सु.वि.) सब का सपना:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व में हुई बैठक मे दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक जानकारी लेकर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर के लिए स्ट्रीट जोन चिन्हित कर बनाया जाए । जिलाधिकारी ने NHI प्रतिनिधि को निर्देश दिए की जो हाइवे में अवैध कट हैं उनको बन्द किया जाय विसेष ध्यान देकर यह कार्य किया जाय यदि कोई दुर्घटना हुई तो जिम्मेदारी फ़िक्श कर कठिन कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। pwd द्वारा स्पीड ब्रेकर आवश्यक जगह पर लगाया जाए जो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र हैं अधिशासी अभियंता pwd उनको मौके पर देखें और आवश्यक कार्यवाही करें। आवश्यक जगहों पर रेफ़लक्टर संकेतक ब्रेकर प्राथमिकता से लगे हों यह सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए स्कूलों में जो बस चल रही हैं उनके सभी मानक हों यह देख लिया जाय फिटनेस ठीक हो । कहा कि रोड के किनारे के जो विद्यालय हैं जनपद में वहां पर स्पीड ब्रेकर प्राथमिकता के साथ होने चाहिए । पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने कहा कि जो सड़क पर हॉट स्पॉट हैं परिवहन अधिकारी और पुलिस अधिकारी अगली वैठक तक विजिट कर कार्यवाही करा दें । कहा कि NHAI द्वारा प्राथमिकता के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च गुणवत्ता के cc tv कैमरे लगाए जाय । ओवर स्पीडिंग के कैमरे भी लगाया जाए अवैध कट जंहा जंहा पर हैं सभी कट बन्द कराया जाय यह कार्य प्राथमिकता से हो जाए। कहा कि कोई घटना हुई तो जिम्मेदारी फ़िक्श की जाएगी । यदि अगली वैठक तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बृजेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार अधिशासी अभियंता pwd संभागीय परिवहन अधिकारी महेश कुमार शर्मा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ