Trending
बुआई के अंतिम चरण में भी डीएपी के लिए मारामारी
डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान
घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल पा रहा खाद
मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- चौमुहां में दो कृषि केंद्र होने के बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। चौमुहां क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के किसानों के सामने इस वक्त डीएपी व एनपीके की किल्लत बनी हुई है। घंटो लाइन में लगने के बाद भी डीएपी व एनपीके न मिलने पर किसान मायूस होकर घर लौट जाते हैं। समिति व संघ के अधिकारी कर्मचारियों पर अपने चहेतों को खाद्य वितरण का आरोप लगा रहे हैं।चौमुहां में क्षेत्रीय सहकारी समिति व क्षेत्रीय सहकारी संघ पर भरपूर मात्रा में खाद की आपूर्ति न होने से किसान परेशान हैं।
चौमुंहा, तरौली, अकबरपुर, सिहाना , कौंकेरा, पिल्होरा, नौगांव आदि गांव के किसान चौमुंहा केंद्र पर खाद के लिए आते हैं। खाद वितरण की सूचना के बाद किसान सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर संघ व समिति के बाहर बैठ जाते हैं। ऐसे में कुछ किसानों को तो खाद्य मिल जाता हैं तो वहीं अन्य किसान खाली हाथ घर के लिए मायूस होकर लौटते हैं। बुधवार को क्षेत्रीय सहकारी समिति व क्षेत्रीय सहकारी संघ पर खाद वितरण किया गया। केंद्र के बाहर खाद लेने के लिए सुबह से ही सैकड़ों लोगों ने अपने खतौनी आधार कार्ड केंद्र पर जमा करा दिए। चौमुंहा किसान ओमप्रकाश सिसोदिया ने बताया कि उन्हें गेहूं की बुवाई करनी है। उन्हे खाद नहीं मिला है। क्षेत्रीय सहकारी समिति पर भरपूर मात्रा में खाद न होना किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।
आझई निवासी अमित सिंह ने बताया कि संघ व समिति पर अधिकारी व कर्मचारी अपने चहेतों को भरपूर मात्रा में खाद की पूर्ति करा देते हैं। अन्य किसानों को परेशान होना पड़ता है। राज कुमार सिसोदिया का आरोप है कि दो बैग पर नैनो दी जाती है किसी को 15 बैग पर भी नहीं देते हैँ। यहां कोई नियम कानून नहीं बस आपकी जान पहचान होनी चाहिए। क्षेत्रीय सहकारी समिति सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र पर 450 बैग डीएपी आया था। किसानों को रजिस्ट्रेशन के आधार पर खाद वितरित किया जा रहा है। अगली बार रैक लगने पर अन्य किसानों को भी वितरण कर दिया जाएगा।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ