Connect with us

filmi samachar

गिरजा शंकर अग्रवाल को दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड 2024 से किया जाएगा सम्मानित

Published

on

मुंबई समाचार – मुंबई के उपनगर अंधेरी वेस्ट में स्थित मेयर हॉल में संटेक इलैक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में दादा साहेब फाल्के सिने एंड टेक्नीशियन अवार्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके संस्थापक सुरेश पड़वाल , संजीव सिन्हा, रंजन सिंह ने बताया कि यह दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट्स एंड टेक्नीशियन अवार्ड 2024 उन लोगो को दिया जा रहा है। जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में पूरा अपना जीवन समर्पित किया है।

ऐसे ही बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर, राइटर, डायरेक्टर गिरिजा शंकर अग्रवाल जी जो अठाईस वर्षो से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं ओर उनके द्वारा भेजी गई फिल्म आर्टिकल बिना किसी निस्वार्थ के नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं। बॉलीवुड रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर की कृपा तथा मीडिया के प्रमुख संपादकों का हमारे ऊपर विशेष कृपा हैं। जो हमारी खवरें निस्वार्थ रूप से निरंतर अपने पेपर, पोर्टल, चैनल पर अलग से न्यूज के लिए स्थान प्रदान करते हैं। उन सभी का दिल से बहुत ही आभारी हूं। जिन्होंने अपने पेपर, पोर्टल, चैनल में हम जैसे पत्रकारों, राइटर को आगे बढ़ाने में भरपूर मौका दिया है। 10 जून 2024 को फिल्म पी.आर. ओ.गिरजा शंकर अग्रवाल को सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में भाजपा नेता एड. दिवेश यादव, उद्योगपति रामकुमार पाल, युवा बिजनेसमैन डाक्टर निकेश जैन माधानी, ठाकुर मनोज कुमार उद्योगपति ,शिवसेना उद्धव बाबा साहिब ठाकरे , उत्तर भारतीय एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , एड. सुनील कुमार भाजपा नेता ,दक्ष नागरिक फाउंडेशन के संस्थापक, के आलावा नामचीन राष्ट्रीय नेताओं के साथ साथ फिल्म स्टारौ के बीच सम्मानित किया जाएगा।

Trending