Connect with us

खेल

दौड़ प्रतियोगिता में भैसरौली की मीनाक्षी एवं पिपलौती कलां की अंजाना रही चैम्पियन

Published

on

हसनपुर (सब का सपना):- न्याय पंचायत स्तरीय रूखालू की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी कासिम मेमौरियल पब्लिक स्कूल पिपलौती खुर्द के मैदान पर आयोजित किया गया। खेलों का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह एवं जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एवं फीता काटकर किया गया।खेल प्रभारी संजय सिंह द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इससे छात्र-छात्राओं का शारीरिक विकास होने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।हमें खेलों को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से परिषदीय विद्यालयों में छिपी प्रतिभाओं को आसानी से तराशा जाता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मौका प्रदान किया जाता है।उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारी पढ़ाई के साथ-साथ बेहद जरूरी हैं।

खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहे।प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में शादान प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां प्रथम, हितेश संविलियन विद्यालय गंगाचोली द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि 100 मीटर दौड़ में कासिम प्राथमिक विद्यालय जयतौली प्रथम स्थान पर और हर्षदीप प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में सुफियान सैफ प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां प्रथम और जयंत प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द की टीम प्रथम स्थान पर रही बालक वर्ग में जबकि प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। खो-खो में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि श्यामपुरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में मीनाक्षी प्राथमिक विद्यालय भैसरौली प्रथम एवं गौरी शकरौली मिलक द्वितीय स्थान पर रही।

जबकि 100 मीटर दौड़ में आरती प्राथमिक विद्यालय भैसरौली प्रथम एवं पिंकी प्राथमिक विद्यालय शकरौली द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में मीनाक्षी प्राथमिक विद्यालय भैसरौली प्रथम,आरती प्राथमिक विद्यालय भैसरौली द्वितीय स्थान पर रही।उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नूर मोहम्मद उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां प्रथम, धर्मेंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर द्वितीय स्थान पर रहा जबकि 200 मीटर दौड़ में मौहम्मद अमन उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां प्रथम व बिशांतू उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौला द्वितीय स्थान पर रहा।

400 मीटर दौड़ में अतुल उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौला प्रथम एवं शिवम उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर द्वितीय स्थान पर रहा। ऊंची कूद में मौहम्मद साहिल उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां प्रथम स्थान पर रहा। कबड्डी बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरोला की टीम प्रथम स्थान पर रही। जबकि बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अंजाना उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां प्रथम,लुबना उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में राजकीन उच्च प्राथमिक विद्यालय जयतौली प्रथम,अंजाना उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में अलशिफा उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर प्रथम व गुलशाना प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां की टीम प्रथम स्थान पर रही।

खेलों के इस अवसर पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता, ब्लॉक मंत्री प्रदीप भाटी, वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार गौतम, अब्दुल रहमान,देवेन्द्र शर्मा,खेल प्रभारी संजय सिंह, करनपाल, देशराज सिंह, संजीत यादव,एआरपी विकास राहुल,संजय सिंह, सतपाल सिंह, तूफान सिंह कटारिया, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विरेंद्र कुमार,मनीष कुमार, अखिलेश शर्मा,हुस्ने आलम, दिग्विजय सिंह, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार,बिजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, रामपाल सिंह, राहुल सागर,यूसुफ खान,लोकेश कुमार,अक्षित कुमार,सनेज कुमार,सतीश कुमार महताबुद्दीन, योगराज सिंह, संतराम सिंह, राशिद अली,प्रवीण कुमार,रूफिया अजीज,रीना गौड़ , प्रियंका गुप्ता, प्रियंका,शालू तंवर,रोयल चौहान,सुमबुल मलिक,निधि कंसल,अजरा परवीन आदि मौजूद रहे। अंत में खेल प्रभारी संजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर खेलों का समापन कर दिया। खेलों की अध्यक्षता यशपाल सिंह की ने एवं संचालन आरपी विकास राहुल ने किया।

Trending