Connect with us

Trending

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के लिए हुआ बैठक का आयोजन

Published

on

संभल (सब का सपना):- उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल के निर्देशन में आज दिनांक 03-12-2024 को जनपद न्यायालय संभल में दिनांक 14-12- 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के संबंध में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। उपरोक्त बैठक के अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश संभल स्थित चन्दौसी कमलेश कच्छल, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश संभल स्थित चन्दौसी, अशोक कुमार यादव-II, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश (एस. सी./ एस. टी एक्ट) संभल स्थित चन्दौसी, रागिनी, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल स्थित चन्दौसी, मनोज कुमार यादव, सिविल जज (सी.डि.)/ ए.सी.जे.एम., संभल स्थित चं- दौसी, आदित्य सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चंदौसी, तुषारिका सिंह, सिविल जज (जू.डि.) सम्भल स्थित चंदौसी, अक्षिता मिश्रा, सिविल जज (जू.डि.)/ न्या- यिक मजिस्ट्रेट, गुन्नौर विजय प्रकाश, सिविल जज (जू.डि.) एफ. टी. सी. संभल स्थित चन्दौसी दिव्या चिण्डालिया आदि उपस्थित रहे। उक्त बैठक में उपस्थित जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि आगामी दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से किया जाए यह जान- कारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनोज कुमार यादव द्वारा दी गयी।

Trending