Connect with us

Trending

अग्निकांड,भगदड़ व् डूबने के परिदृश्य पर मेगा माॅक एक्सरसाइज का हुआ आयोजन

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के तत्वाधान में शैलेन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा के निर्देशानुसार “अग्निकांड, भगदड़ व् डूबने के परिदृश्य पर मेगा माॅक एक्सरसाइज” का आयोजन जनपद में चिन्हित दो स्थलों पर किया गया। रूपम सिनेमा निकट श्री कृष्ण जन्मभूमि पर अग्निकांड व् भगदड़ परिदृश्य पर व् यमुना घाट, गोकुल बैराज पर डूबने के परिदृश्य पर ड्रिल का आयोजन किया गया।

योगानन्द पाण्डेय अपर जिलाधिकारी(वि॰/रा॰) इंसिडेंट कमांडर की भूमिका निभाते हुए कण्ट्रोल रूम में रूपम सिनेमा हॉल में अग्निकांड व् भगदड़ की सूचना उपलब्ध होने पर घटना स्थल पर पहुंचे जहा पर कुल 08 व्यक्तियों को प्रभावित बताया गया जिनका रेस्क्यू अग्निशमन विभाग व् सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवको के द्वारा कराया गया। तीन व्यक्तियों को रूपम सिनेमा में स्थापित मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रवाना किया गया व् पांच व्यकितयों को प्राथमिक उपचार मेडिकल पोस्ट पर ही उपलब्ध कराया गया।

उक्त मॉक ड्रिल के बाद गोकुल बैराज पर डूबने के परिदृश्य पर मॉक ड्रिल कराया गया जिसमे दो व्यक्तियों के डूबने का परिदृश्य बना कर राज्य आपदा मॉक बल की टीम की सहायता से उनका रेस्क्यू किया गया, रेस्क्यू के उपरांत मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद उनको डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रवाना किया गया माॅकड्रिल के दौरान योगानन्द पाण्डेय अपर जिलाधिकारी(वि॰/रा॰), सौरभ, तहसीलदार सदर, सुशील, तहसीलदार महावन, सुशील कुमार, आपदा विशेषज्ञ, अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ, पुलिस/प्रशासन की टीम,राज्य आपदा मोचक बल की टीम मनीश के नितृत्व में, सिविल डिफेन्स टीम, आपदा मित्र आदि मौजूद रहे

Trending