Trending
पर्यावरण को बचाने के लिए आम जन को संदेश एक हजार पेड़ शहीदों के नाम
सैदनगली (सब का सपना):- पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार गंभीरता के साथ अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही है। इसी क्रम में अलग अलग संस्थान पेड़ पौधे लगा रहे है। जिससे वातावरण शुद्ध रहे, शुक्रवार को नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष अब्दुल अफ्फान चौधरी और मदर इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के एडवाइजर मौo आसिफ, मौo सिराज सैफी और उनके साथियों ने एक संदेश देते हुए पर्यावरण को बचाने को लेकर एक हजार पेड़ शहीदों के नाम की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए गांव ढक्का में पौधे लगाए और सभी को एक संदेश देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने चाहिए। जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहे जिस तरह मानव जीवन के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी तरह ऑक्सीजन भी मानव जीवन के लिए जरूरी है। अपने घर के आंगन में बगीचों में और अन्य स्थानों पर पौधे लगाए और पौधे लगाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करे। जिससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी ना रहे और शुद्ध वातारण के साथ जीवन खुशहाल रहे। इस दौरान उनके साथ सुलेमान चौधरी, मौo असद, मौo अर्श,शूफियान अहमद,आदि मौजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ