Connect with us

उत्तर प्रदेश

अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के पदाधिकारियो ने डिजिटल क्रॉप सर्वे की समस्याओ व संवर्ग की समस्याओ पर उप कृषि निदेशक को ज्ञापन दिया गया

Published

on

शामली (सब का सपना) डिजिटल क्रॉप सर्वे मे गत फसल मौसम के सापेक्ष सर्वे रेंज शासन स्तर से जीरो मीटर कर देने से सर्वेयर को विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड रहा है व जान जोखिम मे है। समस्याओ मे सर्वे रेंज जीरो मीटर से बढाकर 150-200 मीटर करने व आदि के सम्बध मे ज्ञापन दिया।
साथ ही संवर्ग की समस्याओ जैसे संवर्ग के सदस्य के स्थाईकरण, सेवा पंजिका अद्यतन, वेतन वृद्धि, स्थानांतरित कर्मचारीयो के कार्य कार्यमुक्त, चिकित्सका प्रतिपुर्ति व स्थानांतरित अलाउंस भुगतान कराये जाने व आदि की मांगपत्र देकर मांग की। इस अवसर पर संजय कुमार जिला अध्यक्ष, जयदेव कुमार जिला मंत्री, मोहित काम्बोज, रविन्द्र कुमार, अजय तोमर, अवनीश, सोन कुमार, शिवकुमार सिरोहा, नीरज कुमार, पोरष कुमार, आदि मौजूद रहे।

Trending