Trending
एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत पेड़ लगाओ पेड़ बचाओं कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
सम्भल ( बहजोई):- जनपद के प्रत्येक विकासखंड तथा तहसील स्तर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गये। जनपद स्तर पर महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम विकासखण्ड बनियाखेडा के ग्राम कैथल में आयोजित किए गया जिसमें शासन की तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए नोडल मंत्री नामित की गयीं मा. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी तथा शासन की ओर से नोडल अधिकारी नामित मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह तथा मा.जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव रहीं।मा. मंत्री जी तथा मंडलायुक्त मुरादाबाद को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।मा. मंत्री जी द्वारा शांति के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोडे तथा दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथि गणों के स्वागत में स्वागत गीत गाया। प्राथमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मा. मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कैथल ग्राम में यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। मानव जीवन पांच तत्वों से बना है, हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बहुत ही महत्व है। स्वास्थ्य जीवन के लिए पेड़ लगाने महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ -साथ उनको संरक्षित करने तथा उनके लिए पानी की व्यवस्था करना भी हमारा उत्तरदायित्व है। यहाँ के स्थानीय लोग भी इन पेड़ पौधों का ख्याल रखेंगे ऐसी हमारी आशा है।मा. मंत्री जी ने कहा कि पेड़ पौधों को संरक्षित करने के लिए व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा कि माँ के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण होता है। धरती माता के लिए रिटर्न गिफ्ट के रूप में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं क्योंकि पौधे हमें आक्सीजन देने के साथ- साथ, पानी का संरक्षण करते हैं तथा हम लोगों को जीने के लिए वातावरण उपलब्ध कराते हैं।जो वृक्ष लगाये जा रहे हैं इन सभी को अपने परिवार की तरह पोषित और संरक्षित करना है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग का एक वाक्य है कि प्राकृति के बिना जीवन संभव नहीं है अतः हमे सब प्रकार से प्राकृति की रक्षा करनी चाहिए। जनपद में पच्चीस लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान में एक कहावत है कि एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर है एक पेड़ का मूल्य निकालें तो बहुत कीमती होता है। गंगा किनारे भी पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा।सभी लोग अधिक से अधिक पौधारोपण करें। जिलाधिकारी ने मालाबार नीम मीलिया डुबिया के विषय में बताया जो शीघ्र ही किसानों को समृद्ध बना सकता है। जिलाधिकारी द्वारा कार्बन क्रेडिट , सहभागिता योजना आदि के संबंध में भी बताया गया। जन सहभागिता से शासन की मंशा अनुरूप वृक्षारोपण को जन अभियान बनाना है। आज कैथल में 800 पौधों का रोपण किया जा रहा है इनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मा. अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया तथा मंडलायुक्त मुरादाबाद को पंचोप्रचार स्मृति चिन्ह् भेंट किया। मा. मंत्री जी द्वारा पीपल का पौधा लगाया जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बेल एवं मंडलायुक्त द्वारा रुद्राक्ष का तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि इसको एक ग्राम वन के रूप में विकसित किया जाएगा तथा यहाँ पर पंचवाटिका के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, डीएफओ आशुतोष पांडेय,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू सिंह, क्षेत्राधिकारी चंदौसी डाॅ प्रदीप कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पांडेय खंड विकास अधिकारी बनियाखेडा कमलकांत क्षेत्रीय वन अधिकारी चंदौसी प्रभात कुमार शर्मा तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी सम्भल अंकिता किशोर तथा ग्राम प्रधान कैथल प्रेम चन्द्र यादव एवं संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। *इसके उपरांत मंडलायुक्त मुरादाबाद एवं जिलाधिकारी द्वारा कैथल की गौशाला का निरीक्षण किया* तथा गौ माता को मंडलायुक्त द्वारा गुड़ खिलाया गया, एवं भूसा स्टोर देखा तथा भूसा स्टोर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वर्मी कम्पोस्ट का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्मी कम्पोस्ट पिट की गुणवत्ता को चेक कराया जाए।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ