Connect with us

उत्तर प्रदेश

मोटे आनाज श्री अन्न पुनरोद्धार पर विशेष शिक्षक प्रशिक्षण

Published

on

शामली (सब का सपना):- खण्ड शिक्षा केंद्र कांधला पर उत्तर प्रदेश मिलेट्स श्री अन्न पुनरोद्धार योजना (राज्य सेक्टर) अन्तर्गत शिक्षक प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र जलालपुर वैज्ञानिक डा. काम्या ने श्री श्री अन्न रागी, ज्वार, कोदो, सांवा, बाजरा से बनने वाले भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजन पर विशेष चर्चा की। साथ ही सुगर, कोलेस्ट्राल, बीपी, लिवर, आदि को संतुलित बनाये रखने मे श्री अन्न के महत्व पर प्रकाश डाला।

सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने मिलेट्स श्री अन्न उत्पादन की प्राकृतिक विधा मे बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र का महत्व, बनाने की विधि व प्रयोग की विस्तृत जानकारी शिक्षको को दी। साथ ही अटल भूजल अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतो मे भूमि संरक्षण अनुभाग से मिलने वाली योजनाओ पर चर्चा की। पी एम कुसुम, खेत तालाब, सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के बारे मे बताया।

विषय वस्तु विशेषज्ञ बिजेंद्र सिंह ने शिक्षको को मिलेट्स के निशुल्क बीज मिनिकिट की उपलब्धता, व राजकीय बीज भण्डार कांधला पर देय सुविधा के बारे मे शिक्षको को विस्तृत जानकारी दी।

सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा अजय तोमर ने श्री अन्न फसलो मे लगने वाले कीट व प्राकृतिक तरीके से कीट व रोग नियंत्रण पर चर्चा की। फसल अवशेष प्रबंधन अन्तर्गत फसल अवशेष खेत मे जलाने से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी साथ ही पुसा वेस्ट डीकम्पोजर से फसल अवशेष को खाद मे प्रवर्तित कर मृदा संरक्षण के बारे मे बताया। इसके अतिरिक्त कृषि यंत्रो मे एम बी प्लाउ, मल्चर, बेलर, सुपर सीडर के प्रयोग व आय स्रोतो के विविधिकरण पर जानकारी दी।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सरिता, अखिल, प्रतीक, विशु, अमित कुमार, हरेंद्र, सुनील, अनिल, आदि मौजूद रहे।

Trending