Trending
Success story’: घर घर बेचते थे पेन, आज हैं 2300 करोड़ की कंपनी के मालिक जाने सफलता की कहानी
New delhi:- कहते हैं कि कभी हार नहीं मानना चाहिए लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि जब बिजनेस में लगातार घाटा हो या फिर लोगों के द्वारा अवसाद झेलना पड़ रहा हो तब इंसान टूट जाता है और जान खोने के बारे में भी सोचने लगता है लेकिन क्या यह सही है, तो दोस्तों यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि काफी बिजनेसमैन हमारे देश में ऐसे हुए हैं जो कभी कोई भीख मांगता था तो कोई 60 वर्ष की उम्र में जाकर सफल हुआ तो कोई 40 वर्ष की उम्र में जाकर सफल हुआ। किसी को घर से निकाल दिया किसी की पत्नी छोड़कर चली गई न जाने ऐसे कितने बिजनेसमैन है जो टूट चुके थे चाहते तो जान दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
उन्होंने ठान लिया की मेहनत करने वालों की हार नहीं होती और निकम्मे लोगों की जय जयकार नहीं होती और वह लोग लगातार प्रयास करते रहे और उनका वही प्रयास रंग लाया और उन्होंने करोड़ों डॉलर की कंपनी को खड़ा किया है आज एक ऐसे ही बिजनेसमैन की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं।
आपने su_kam कंपनी के नाम के बारे में सुना होगा आज यह कंपनी इंडिया के अंदर अलग-अलग जगह पर और विदेशों में भी इस कंपनी का अच्छा खासा कारोबार है यह कंपनी केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने प्रॉडक्ट्स अच्छे लेवल पर सप्लाई कर रही है su_kam कंपनी के फाउंडर कुंवर सचदेव है यदि हम कुंवर सचदेव की बात करें तो यह कभी बसों में पेन बेचकर अपना गुजारा चलाया करते थे।
बताया जाता है कि कुंवर सचदेव के पिता रेलवे में क्लर्क थे। कुंवर सचदेव की प्राइमरी की शिक्षा प्राइवेट स्कूल में हुई लेकिन आगे भी उन्हें पढ़ाई पूरी करनी थी लेकिन पिता के पास पैसे नहीं थे और कुंवर सचदेव का सपना था कि वह एक अच्छा डॉक्टर बने लेकिन मेडिकल एंट्रेंस नहीं निकल पाने की वजह से उन्होंने उसे सपने को छोड़ दिया यानी कि त्याग दिया कुंवर सचदेव अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए घर-घर जाते और पेन भेजते लेकिन डॉक्टर का सपना दिल से निकाल कर वह अब कुछ हटकर करना चाहते थे
कुंवर सचदेव ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद केवल कम्युनिकेशन कंपनी में मार्केटिंग विभाग से नौकरी की शुरुआत कर दी यहीं पर उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वह आने वाले समय में देश में केवल का बिजनेस काफी मुनाफा वाला हो सकता है इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने बिजनेस की शुरुआत की कुंवर सचदेव ने सुकम कम्युनिकेशन सिस्टम के नाम से अपना कारोबार शुरू कर दिया
आपके घरों में भी हो सकता है कि सुकम कंपनी के नाम का इनवर्टर हो यह कंपनी किसी और कि नहीं बल्कि कुंवर सचदेव की ही है कुंवर सचदेव बताते हैं कि उनके घर में एक इनवर्टर था वह इनवर्टर बार-बार खराब हो जाता एक दिन कुंवर सचदेव ने उसे इनवर्टर को चेक किया तो पता चला कि खराब क्वालिटी के कारण वह इनवर्टर बार-बार खराब हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है उसके बाद कुंवर सचदेव के मन में आया कि क्यों ना वह भी अपना इनवर्टर बना दे और वह साल था सन 1998 सन 1998 में सु-काम पावर सिस्टम नाम से कंपनी बनाकर उन्होंने इनवर्टर का कारोबार शुरू कर दिया अब कुंवर सचदेव की कंपनी काफी सोलर प्रोडक्ट भी बनती है जिनकी डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है आज कुंवर सचदेवा जी की कंपनी देश के साथ-साथ विदेश में भी अपना कारोबार जमाए बैठी है कुंवर सचदेव आज करीब 2300 करोड रुपए की कंपनी के मालिक हैं जिस कंपनी में सोलर प्रोडक्ट भी बनते हैं जो दिन में 10 घंटे बिजली दे सकते हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके प्रोडक्ट अब तक भारत के करीब एक लाख से ज्यादा घरों में लगाए चुके हैं su- kam के सोलर प्रोडक्ट की डिमांड अब लगातार बढ़ती देखी जा रही है वहीं कंपनी भी दिन-दो ने रात चौगुनी कर रही है
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
