Connect with us

Blog

तिगरी मेला होगा आकर्षण का केंद्र, सभी अधिकारी समय से कर लें तैयारी- जिलाधिकारी

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी तिगरी मेला के आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला अधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष तिगरी मेला सभी अधिकारियों द्वारा भव्यता के साथ कराया गया है इस बार और भी मेले को भव्य रूप दिया जाएगा । कहा कि शौचालय पानी घाटों सड़कों शौचालय प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था पिछले वर्ष से भी उत्तम करनी है।

कहा कि सभी अधिकारी अभी से ही आवश्यक तैयारी में लग जाएं। यह सुनिश्चित करें कि शौचालय की गुणवत्ता ठीक हो घाटों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो इसके लिए आवश्यक तैयारी कर लिया जाए। घाटों पर गहराई वाले स्थलों पर बल्लियां लगाए जाने के कार्य प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए । मेला स्थल पर जल की व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक हैंडपंप लगाया जाना चाहिए । मेला में कहीं पर भी गंदगी की नहीं होनी चाहिए इसके लिए अधिक से अधिक शौचालय बन जाने चाहिए। शौचालय आधुनिक हो और उनमें सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मी लगाए जाना चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अच्छी टीम लगाई जानी चाहिए इसके लिए अभी से ही कलाकारों से बात कर लें। घाटों की सुंदरता के लिए आवश्यक कार्य कर लिया जाए।

आवा गमन के लिए बनाए जाने वाले मार्ग सुदृढ़ और सुगम हो इसके लिए भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तैयारी कर लें । खोया पाया केंद्र में यह व्यवस्था हो कि स्क्रीन पर गुम होने वाले व्यक्तियों की सीन देखी जा सके । मेले पर विकास योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाए साथ ही साथ मेले को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए प्रभावी कार्यवाही कर लिया जाए। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि इस बार सुरक्षा और भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए अधिक से अधिक पुलिस निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी की तैनाती की जाएगी ताकि मेले में किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिला अधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सहित अन्य मेले से संबंधित समस्त कार्यों के प्रभारी मौजूद रहे।

Trending