Connect with us

Gyan

जनपद में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई ऐतिहासिक मानव श्रृंखला

Published

on

समस्त अधिकारियों एवं छात्र छात्राओं को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ

मथुरा (सब का सपना) राजकुमार गुप्ता:- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सामने बनाई गई विशाल ‘सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ तथा उपस्थित सभी लोगों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित अन्य अधिकारीगणों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती पर विशाल मानव श्रृंखला बनाई एवं पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, पंचायत, नगर निगम, राजस्व, शिक्षा, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, सिविल डिफेंस, होमगार्डस, एनजीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूल एवं काॅलेजों के छात्र-छात्राओं आदि के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ ली।

इस अवसर पर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट गेट से बांयी ओर टैंक चौराहा तथा कलेक्ट्रेट गेट से दांयी ओर तहसील तक ऐतिहासिक वृहद ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ बनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर किया गया। मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के ऐतिहासिक जनसैलाब को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जिलाधिकारी ने ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’ दिलाई। डीएम ने मानव श्रृंखला का अवलोकन करते हुए मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

जागरूकता से सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम ’’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’’ का आयोजन किया गया है, जिसमें यह प्रयास किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनायी गई है। उन्होने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि इसमें जनपद के लोगों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया है।जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई जिसमें कहा कि प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव -• दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बी.आई.एस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे।• चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें।

• लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे।

• तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे ।

• गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे।

• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे।

• शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे।

• सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।

• घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा।

Trending