Connect with us

सरकारी योजनाएं

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का बड़ा मैदान में किया गया शुभारंभ

Published

on

बहजोई/सम्भल (सब का सपना):- 24 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक शासन के निर्देशों के क्रम में आयोजित किये जा रहे उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का शुभारंभ आज बड़ा मैदान निकट कलक्ट्रेट बहजोई में किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी जी एवं जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू एवं पूर्व विधायक एवं मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खडगवंशी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों से आयीं छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी एक अच्छा माध्यम है।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया। आज जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे बड़ा प्रदेश है। उन्होंने कहा कि 2017 में पहली वार उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत हुई तव से निरंतर उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। रामायण एवं महाभारत काल तथा प्राचीन एवं आधुनिक काल में यहाँ वह लोग रहे जिन्होंने उत्तर प्रदेश को ऊचाईयों पर पहुँचाया। उत्तर प्रदेश की जीडीपी में जनपद सम्भल का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का जनपद में अच्छे से क्रियान्वयन हो रहा है। श्री अन्न की उपयोगिता को भी जिलाधिकारी ने बताया है । प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ भी बताये उन्होंने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता अपने घर पर 3 किलोवाट का कनेक्शन लगवाता है तो उसकी कनेक्शन लागत एक लाख अस्सी हजार आती है जिसमें से एक लाख आठ हजार सब्सिडी शीघ्र ही प्राप्त हो जाती है। इस प्रकार कुल 72 हजार रुपये ही उपभोक्ता के खर्च होते हैं तथा विद्युत बिल में भी भारी कमी आ जाती है। इसी प्रकार अन्य किलोवाट क्षमता पर भी सब्सिडी का लाभ प्राप्त होता है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पशुधन सहभागिता योजना के लाभ भी बताए। उन्होंने कहा कि हमको उत्तर प्रदेश दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश उसके बाद हम तथा सबसे पहले जनपद उसके बाद हम,। उन्होंने कहा कि राज्य तथा देश के उन्नयन में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत दो उद्यमी को ईकाई लगाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर दिए गये एवं मुख्यमंत्री टूल किट माटी कला योजना के अन्तर्गत दो लाभार्थियों को निशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक प्रदान किये गये। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर आयोजित करायी गयी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को भी आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,जिलाध्यक्ष भाजपा हरेन्द्र सिंह रिंकू, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमवीर सिंह खडगवंशी, एवं समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending