Connect with us

उत्तर प्रदेश

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं कर रही अपने सपने को साकार

Published

on

सम्भल ( बहजोई):- माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सफल प्रयासों से ग्रामीण स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं को विशेष रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सीबी आरसेटी ) के अंतर्गत रोटरी क्लब बिल्डिंग, सिल्वर स्टोन स्कूल के पास बहजोई में स्वंय सहायता समूहों की दीदीयों के लिए 10 वां प्रशिक्षण बैच के अन्तर्गत 35 स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों को ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को श्री अन्न की किट देकर स्वागत किया तथा समूह की दीदीयों द्वारा समूह की प्रार्थना का गान किया।

उसके पश्चात केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय का ( सीबी आरसेटी) का रोटरी क्लब में फीता काट कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से आये स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगायी गयीं विभिन्न स्टालों जिन पर उन के द्वारा स्वयं तैयार किये गये उत्पादों जिनमें वर्मी कम्पोस्ट, गाय के गोबर से तैयार किये गए दीप एवं मिट्टी के दीप, मूर्तियों, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मोमबत्ती तथा धूपबत्ती, अगरबत्ती का अवलोकन किया। जिलाधिकारी द्वारा अगर बत्ती निर्माण के प्रशिक्षण के अन्तर्गत स्वयं भी अगरबत्ती तैयार की।

जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण दिलवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा जो भी ऋण से संबंधित फाईल बैंकों को जाए उसकी एक कॉपी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को भी प्रेषित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि यहाँ पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं जिसमें अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, आर्टिफिशियल ज्वैलरी निर्माण, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट,आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा गोमय उत्पाद एवं श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। स्वयं सहायता समूह परिवार की जीविका का आधार बन रहे हैं। आत्मनिर्भर बनने से परिवार को सबल मिलता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही कलक्ट्रेट परिसर में श्रीअन्न कि शाॅप खुलवायी जाएगी तथा यहाँ दीदीयों द्वारा तैयार किये जाने वाले उत्पादों को भी रखा जाएगा।इससे स्वरोजगार प्राप्त होगा तथा समूह की दीदीयों आत्मनिर्भर बनेंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर ऋण के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। समूह के पद सूत्र का पालन करें तथा समूह की पासबुक को मेंटेन रखें। श्रीअन्न को भोजन में नियमित रूप से रखें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जीआई इंडेक्स के विषय में भी बताया।


प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनीत तिवारी द्वारा बताया गया कि यहाँ 10 वां प्रशिक्षण चलाया जा रहा है तथा आज 35 दीदीयों को ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान की केंटीन रफीकपुर स्वयं सहायता समूह की पांच दीदीयां चला रही हैं। अभी तक 235 दीदीयां प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। तथा यहां प्रशिक्षण में मिलने वाले भोजन में मसाला भी स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किया ही डाला जाता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह तथा जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनीत तिवारी, जिला मिशन प्रबंधक मोहन लाल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending