Connect with us

अपराध

एक ही परिवार में पांच लोगों की रहस्यमई मौत या फिर कोई साजिश रोंगटे खड़े कर देने वाली है यह कहानी

Published

on

katil bahu ki kahani

एक हंसते खेलते परिवार को न जाने किसकी नजर लग गई 20 दिन में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। गांव के आसपास के लोग रिश्तेदार जो भी इस खबर को सुनता वह अचंभित हो जाता और सब केवल एक ही अंदाजा लगा रहे थे कि यह तो कोई भूत प्रेत का साया है लेकिन जब सच खुलकर सामने आया तो वह सच चौका देने वाला था। आखिर ऐसा क्या हुआ जो 20 दिन में पांच लोगों की मौत हो गई? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल था

एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमई मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जनपद में एक गांव पड़ता है जिस गांव का नाम है महागांव, यहां लगातार एक ही परिवार के लोगों की रहस्यमई मौत हो रही थी आस पड़ोस के लोग परेशान थे कि ऐसा कैसे हो सकता है एक ही परिवार के लोगों की मौत आखिर लगातार कैसे हो सकती है। यह एक अपने आप में बड़ा सवाल था, लेकिन जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने अपने संपर्क सूत्र बैठा दिए और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और जब सच सामने आया तो वह वाकई चौका देने वाला था। पुलिस ने जो खुलासा किया उसमें बताया कि परिवार की बेटे की बहू ने और उसकी मामी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया

कहानी की शुरुआत होती है 20 सितंबर 2023 से

महागांव में रहने वाले शंकर कुंभारे और उनकी पत्नी विजय कुंभारे की अचानक तबीयत खराब होती है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया जाता है लेकिन तबीयत और बिगड़ती है, तो फिर दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है लेकिन तबीयत में सुधार होने की जगह शंकर कुंभारे की जान चली जाती है। अभी परिवार के लोग इस आदमी से उबरे नहीं थे। खबर मिलती है की पत्नी विजय कुंभारे ने भी दम तोड़ दिया है। एक ही परिवार के अंदर 2 दिन के भीतर दो लोगों की जान चले जाना यह अपने आप में एक बड़ी बात थी। वही पूरा परिवार ग्रामीण और जानने वाले व चाहने वाले लोग सभी में शोक प्राप्त था। सभी शोक में डूब चुके थे। वही बीमारी की दहशत और तब बढ़ गई जब परिवार के अन्य लोग भी बीमार होने लगे

इस तरीके की बीमारी को भी कभी डॉक्टर ने नहीं देखा था डॉक्टर भी हो गए थे हैरान

इसी बीच परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत खराब होती है, तो डॉक्टर भी हैरान हो जाते हैं, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत भी बिगड़ने लगती है बीमारी के लक्षण एक जैसे थे। पूरे जिस्म में तेज दर्द की शिकायत थी इसी कारण उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। लेकिन सर में दर्द सभी के होंठ काले पड़ने लगते हैं और जुबान भारी होने लगती है हालांकि डॉक्टर इस पूरे मामले को फूड प्वाइजनिंग का मामला समझ रहे थे, मामला धीरे-धीरे उलझता जाता है।डॉक्टर भी उनकी बीमारी के सिस्टम को देखकर अलग-अलग तरीके से इलाज करने में लगे हुए थे। डॉक्टर किसी भी एक नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे क्योंकि उन्होंने कभी पहले ऐसे मरीज नहीं देखे थे या यह कहें कि ऐसा रोग उन्होंने कभी पहले नहीं देखा था और उसके बाद फिर एक मौत हो जाती है यानी कि इसी तरीके से लगातार अब तक तीन मौत हो चुकी थी। डॉक्टर परेशान थे हैरान थे कि आखिर यह चल क्या रहा है, डॉक्टर किसी भी एक नतीजे पर नहीं पहुंच रहे थे और मामला केवल यही तक नहीं था जैसे ही समय गुजरता है फिर कुंभारे परिवार की एक जान और चली जाती है और इसी तरीके से लगातार धीरे-धीरे परिवार की पांच लोगों की जान चली जाती है

अजीबोगरीब तरीके से हो रही थी मौत

जब यह चर्चा धीरे-धीरे बढ़ने लगती है तो पुलिस को शक हो जाता है। पुलिस भी इस पूरे मामले को समझना चाहती थी, इस रहस्य को सुलझाना चाहती थी, कि आखिर मौत हुई तो हुई कैसे, पुलिस इस पूरे मामले को समझने के लिए कुंभारे परिवार के घर जाती है और वहां जाकर जब पता करती है तो जो कुछ निकाल कर सामने आता है वह बाकी चौका देने वाला था। कुंभारे परिवार में एक लड़के ने लव मैरिज की थी और जिसे लव मैरिज की थी उसका नाम संघमित्रा था। पुलिस का संदेह संघमित्रा पर जाता है, और उसके पीछे की वजह थी कि इस परिवार में रहने के बाद भी संघमित्रा की तबीयत का खराब ना होना। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस संघमित्रा से पूछताछ करती है। पहले तो संघमित्रा पुलिस को चकमा देने का प्रयास करती है यानी कि पुलिस को उलझाने का प्रयास करती है। लेकिन जब पुलिस थोड़ी कड़ी पूछताछ करती है तो जो सच सामने निकल कर आता है वह चौका देने वाला था। संघमित्रा बताती है कि उसने हाल ही में संघमित्रा परिवार के रोशन से लव मैरिज की है। संघमित्रा की शादी से उनके माता-पिता इतने दुखी हुए कि उन्होंने खुदकुशी कर ली। संघमित्रा बताती है की शादी के बाद भी ससुराल में रोशन और उसके घर वाले उसे परेशान करने लगे। उसे ताने देने लगे, जिससे वह सभी से खार खाए बैठी थी, और उनसे बदला लेना चाहती थीं।इस पूरे मामले में संघमित्रा यह कहकर चौंका देती है कि उसकी मामी ने भी इस पूरे मामले में साथ दिया है। अब इस पूरे मामले को जब पुलिस समझती है। संघमित्रा बताती है कि वह अकेली पड़ रही थी उसके सपोर्ट में कोई भी नहीं था लेकिन उसकी मामी रोज राम टेके का कुंभारे परिवार से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था महा गांव में ही जमीन के एक हिस्से पर कब्जा करने के लिए वह कुंभारे परिवार के लोगों को रास्ते से हटा देना चाहती थी जब संघमित्रा और रोज रामटेके आपस में मिलते हैं। तो उनके मन में कुंभारे परिवार को लेकर जो मन में नफरत पल रही थी। उसके बीच बातचीत होती है तब दोनों मिलकर परिवार को ठिकाने लगाने की साजिश रचती हैं। लेकिन पुलिस को यहां पर रोज राम टेके के पति पर भी सक जाता है। हालांकि पुलिस ने संघमित्रा और रोज राम टेके को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके बाद भी रोजा के पति प्रमोद राम टेके को हिरासत में ले रखा है। और उसकी भी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को संदेह है कि प्रमोद भी इस साजिश का हिस्सा हो सकता है। या यह कहें कि प्रमोद को भी इस पूरे षडयंत्र का पता था

Trending