Connect with us

Blog

खेलों मे छपना और जेबड़ा के बच्चों का रहा दबदबा

Published

on

  • AMROHA/UP:_ बरतौरा न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता संविलियन विद्यालय छपना के मैदान पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, एआरपी विकास राहुल, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता,खेल प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ मे जतिन प्राथमिक विद्यालय जेबडा प्रथम,शाहनवाज संविलियन विद्यालय नवाबपुरा द्वितीय,100 मीटर दौड़ में निशांत प्राथमिक विद्यालय खुर्तियां पहले स्थान पर और हनिकांत प्राथमिक विद्यालय देहरी गूर्जर दूसरे स्थान पर रहा जबकि 200 मीटर दौड़ मे हिमांशू प्राथमिक विद्यालय खुर्तियां प्रथम,जतिन प्राथमिक विद्यालय जेबडा द्वितीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में निशांत प्राथमिक विद्यालय खुर्तियां प्रथम,समीर संविलियन विद्यालय छपना द्वितीय स्थान पर रहा।लंबी कूद में सुमित संविलियन विद्यालय चंदनपुर ने पहला और कपिल प्राथमिक विद्यालय भैसरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय जेबडा की टीम प्रथम स्थान पर रही।

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में उर्वशी प्राथमिक विद्यालय जललोपुर–1 ने पहला एवं हिमांशी संविलियन विद्यालय छपना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ में उर्वशी प्राथमिक विद्यालय जल्लोपुर –1 ने प्रथम एवं साक्षी संविलियन विद्यालय छपना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में उजाला प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर ने प्रथम एवं शिवानी प्राथमिक विद्यालय जेबडा ने द्वितीय स्थान पर रही जबकि 400 मीटर दौड़ में उजाला प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम व उर्वशी प्राथमिक विद्यालय जललोपुर–1 ने द्वितीय स्थान पर रही। लम्बी कूद में साक्षी संविलियन विद्यालय छपना प्रथम एवं मनीषा प्राथमिक विद्यालय वंशी वाली द्वितीय स्थान पर रही।खो–खो में प्राथमिक विद्यालय जेबडा की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि संविलियन विद्यालय छपना की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय जेबडा की टीम प्रथम स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रशान्त उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा प्रथम, विकास उच्च संविलियन विद्यालय छपना द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि 200 मीटर की दौड़ में प्रशान्त उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा प्रथम एवं अनमोल उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा द्वितीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में विकास संविलियन विद्यालय छपना प्रथम एवं कामिल उच्च संविलियन छपना विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि 600 मीटर की दौड़ में ललित उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा प्रथम, विकास संविलियन विद्यालय छपना द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में कामिल संविलियन विद्यालय छपना प्रथम एवं प्रशांत उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा द्वितीय स्थान पर रहा। खो–खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवडा की टीम प्रथम एवं संविलियन विद्यालय छपना की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा की टीम प्रथम एवं संविलियन विद्यालय छपना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सृष्टि उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा प्रथम एवं हिमांशी संविलियन विद्यालय छपना द्वितीय स्थान पर रही जबकि 200 मीटर की दौड़ में इलमा उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी गूर्जर पहले व सृष्टि उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा दूसरे नंबर पर रही। 400 मीटर दौड़ में इलमा उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी प्रथम व पायल उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा दूसरे स्थान पर रही। दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय देहरी गुर्जर प्रथम एवं पायल उच्च प्राथमिक विद्यालय जेबडा दूसरे स्थान पर रही। ‌

इस अवसर पर सुरेश सिंह,परवीन सिंह,प्रकाश सिंह,संकुल शिक्षक विनोद कुमार,संजीव कुमार, दिनेश कुमार, जयप्रकाश सिंह,दीपक कुमार,मुकुल चौहान, परविन्द सिहं, अभिषेक कुमार,देवेश कुमार, सुरेश चौहान,सर्वेश चौहान,कमल दीपेंद्र सिंह, संजय सिंह, कावेंद्र सिंह,अरूण कुमार, अमित कुमार,जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, मनोज कुमार, कावेंद्र सिंह,नीरज, प्रीति,बबीता त्यागी आदि मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिता संकु्ल शिक्षक खेल प्रभारी विजेंद्र सिंह एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई।

Trending