Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने किया विकास खण्ड अमरोहा के ग्राम वीवडा खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का निरीक्षण

Published

on

वितरित किया लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिलाई विकसित भारत संकल्प यात्रा के पंच प्रण की शपथ

Amroha news;- आज जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी द्वारा विकासखंड अमरोहा के ग्राम बीवडा खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दृष्टिगत लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया गया व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशुपालन किसान सम्मान निधि आयुष्मान योजना और उज्ज्वला योजना के लगाए गए कैम्प का एक-एक करके निरीक्षण किया और आवश्यक बिंदुओं पर सम्बन्धित से जानकारी लिया। कैम्प में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना खतौनी किसान सम्मन निधि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया । इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थी जो की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके थे उन्होंने अपना अनुभव भी शेयर किया । जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जो चलाई जा रही है उनका लाभ जो अभी तक नहीं ले पाए हैं वंचित रह गए हैं उनको भी लाभ दिलाया जाने का है। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि जितनी भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं इस लगने वाले कैंप में सभी वंचित लाभार्थियों को जोड़ा जाए कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए । शतप्रतिशत लाभ मिलना चाहिए पूरे ग्राम को संतृप्त किया जाना चाहिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव के कार्य को भी अपने सामने ड्रोन को चलवाकर देखा और अधिक से अधिक किसानों को जागरूक कराए जाने के निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिया । कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों लाभर्थियों ग्रामीण वासियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के पंच प्रण की शपथ भी दिलाई । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र जी उप जिलाधिकारी नौगांवा सादात परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उपनिदेशक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में बेवड़ा खुर्द के ग्रामीण लाभार्थी गण मौजूद रहे।

Trending