Connect with us

Blog

प्रसाशन के नेत्रत्व में श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है प्रसाद का वितरण, श्रद्धालु बढ़ चढ़कर ले रहे हैं प्रसाद

Published

on

tigri ganga mela अपर जिलाधिकारी न्यायिक / मेला प्रभारी अमरोहा श्री माया शंकर यादव जी ने बताया कि तिगरी गंगा मेला 2023 में गंगा रोड जिला प्रशासन कैम्प के निकट जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण कराया जा रहा है । अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मेले में एक लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है पिछले वर्ष 35 हजार का लक्ष्य रखा गया था । इसके लिए मेला स्थल में अस्थायी गोदाम भी बनाया गया है जिसमे पर्याप्त खाद्यान्न सामग्री चावल दाल तेल मसाला सब्जी की व्यवस्था की गई है । प्रसाद वितरण में कम से कम 20 लोग लगाए गए हैं इसी प्रकार प्रसाद बनाने में 20 लोग लगे हुए हैं । कहा कि यह प्रसाद वितरण का कार्य कल दिनाक 23 नंबर 2023 मेले के उद्घाटन के दिनांक से अनवरत चल रहा है और मेले की समाप्ति तक चलता रहेगा । श्रद्धालुओं की कतार प्रसाद लेने में लगी रहती है । अपर जिलाधिकारी श्री माया शंकर यादव ने बताया कि इस प्रसाद वितरण में नगर अध्यक्ष व्यापर मंडल गजरौला श्री राजू यादव धनपाल गौ रक्षा समिति ,प्रदीप कुमार गुप्ता ,कमल अग्रवाल सुनील वर्मा जी का विशेष सहयोग है जो कि मौक़े पर उपस्थित रहकर व्यवस्था में नजर रखे हुए हैं। आज स्वयं अपर जिलाधिकारी श्री माया शंकर यादव जी द्वारा अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री राजीव राज श्री बृज पाल सिंह सहित अन्य अपर उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।

Trending