Connect with us

Blog

1 जनवरी 2024 तक जिनकी आयु 18 वर्ष वह करले तुरंत यह काम

Published

on

bharat nirvachan ayog

अमरोहा/यूपी जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में
लोकतन्त्र की मजबूती के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक शेष दो विशेष तिथियां 02.12.2023 व 03.12.2023 को अधिक से अधिक ऐसे भावी मतदाता 01 जनवरी, 2024 की 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं या आयु पूर्ण कर चुके हो वह पंजीकरण के लिये पात्र है और विद्यालय में वितरित होने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप/टेबलेट से सम्बन्धित जनपद अमरोहा के इण्टर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयेाजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम राजकीय गंगा तिगरी मेला-2023 में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। विशेष अभियान के शेष दो तिथि 0 2 दिसंबर, 2023 व 03 दिसंबर, 2023 को और अधिक कामयाब बनाने के लिए एनसीसी और एनएसएस का सक्रिय योगदान लें और जो भी पात्र मतदाता है उनका नाम वोटर लिस्ट में अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग और मेहनत व सहभागिता के साथ पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ायें ताकि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो।
उन्होंने लैपटॉप और टेबलेट वितरण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मैपिंग का कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण कर लें और दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक दशा में लैपटॉप और टेबलेट वितरण मा0 माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अवश्य किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विष्णु प्रताप सिंह आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Trending