Trending
मतदाता जागरूकता दौड़ मे 1000 लोगो ने लिया हिस्सा

सम्भल ( बहजोई):- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में स्वीप के अंतर्गत आज युवा कल्याण विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बहजोई कलेक्ट्रेट से चंदौसी तक मेगा मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया
मतदाता जागरूकता दौड़ की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई
इस जागरूकता दौड़ में विभिन्न विकास खंडों के युवक एवं महिला मंगल दल ,पीआरडी के जवान, खिलाड़ियों एवं एनआरएलएम समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।बहजोई से लगभग 100 लोगो के साथ दौड़ शुरू हुई चंदौसी तक प्रत्येक पॉइंट से युवक मंगल, खिलाड़ी , ग्रामवासी जुड़ते गए इस तरह इस दौड़ में लगभग 1000 लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मतदाता जागरूकता दौड़ का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित करना है
इस जागरूकता रन में जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम ,जिला ग्राम उद्योग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गणों ने दौड़ लगा कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया।