उत्तर प्रदेश
श्री बालाजी दरबार का मनाया गया 14वां स्थापना दिवस

चन्दौसी(सब का सपना)अखिलेश कुमार:- श्री बालाजी दरबार मंदिर, रामबाग धाम चंदौसी द्वारा श्री बालाजी दरबार का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया। जहां प्रातः 5 बजे शाही स्नान व चोला, प्रातः 9 बजे हवन दोपहर 12 बजे कन्या एवं ब्राह्मण भोज कराने के बाद दोपहर 1 बजे से भण्डारे का आया प्रारंभ हुआ। जिसमें मंदिर भक्तों श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया तथा सांय 3 बजे से सुन्दरकाण्ड एवम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर आए भक्त मंत्रमुक्ध हो गए।
सायं 6 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बालाजी दरबार प्रबन्ध समिति के सदस्यों प्रबंधक रूपम वार्ष्णेय पेठे वाले, उपप्रबंधक एड.अंकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, मोहित वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, प्रकाश चन्द्र किराना, कन्हैया वार्ष्णेय, शिवम वार्ष्णेय, चंद्रप्रकाश गुप्ता, ऋषभ वार्ष्णेय, सुरेंद्र वार्ष्णेय थैली वाले, ओमप्रकाश गुप्ता ओमी लाला, अनुज वार्ष्णेय एम के, अंकुर वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।