Connect with us

Trending

दो लाख से भरा बैग गिरने की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को मात्र दो घंटे में बैग तलाश कर वापस लौटाया

Published

on

हसनपुर/अमरोहा ई-रिक्शा में सवार बुजुर्ग महिला श्रीमती राजेश देवी पत्नी ज्ञानी त्यागी निवासी ग्राम दौरारा थाना रहरा ,अमरोहा का 200,000 रुपये/- से भरा बैग गिर जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आपरेशन दूरदृष्टि के अन्तर्गत विभिन्न तिराहे/चौराहे पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो घंटे में शत प्रतिशत गुम हुयी धनराशि 200,000/- रुपये बरामद कर पीडित को किये गये सुपुर्द, पैसे वापस पाकर पुलिस को कहा धन्यवाद ।

श्रीमती राजेश देवी पत्नी ज्ञानी त्यागी निवासी ग्राम दौरारा थाना रहरा ,अमरोहा द्वारा थाना हसनपुर पर दोपहर में सूचना दी गयी कि आज दोपहर समय करीब 13.30 बजे वह अपने घर से ई-रिक्शा में बेठकर खरीददारी करने कस्बा हसनुपर में सर्राफा बाजार के लिये निकली थी रास्ते में दो लाख रुपये से भरा बैग कहीं गिर गया । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी व कस्बा चौकी प्रभारी व हे0का0 सलीम व थाना लैपर्ड कर्मचारीगण द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन में प्रचलित आपरेशन दूरदृष्टि के अन्तर्गत विभिन्न तिराहे/चौराहे पर लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी के आधार पर ‘दो घंटे में शत प्रतिशत गुम हुये पैसे 200,000/- रुपये बरामद कर श्रीमती राजेश देवी को सुपुर्द किये गये। श्रीमती राजेश देवी ने पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए हसनपुर पुलिस की प्रशंसा की व धन्यवाद किया।

Trending