Connect with us

Trending

तिगरी गंगा मेले में 30 लाख श्रद्धालुओ ने गंगा में लगाई आस्था डुबकी

Published

on

गजरौला/अमरोहा(सब का सपना):- जनपद में तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले मैं आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य स्नान करने को आस्था का सैलाब उमड पडा। तड़के 4:00 से शुरू हुआ मुख्य स्नान का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा सुबह से अब तक करीब 30 लाख श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं। डीआईजी मुनिराज ने खुद गंगा मेले की कमान संभाल रखी है डीआईजी ने खुद नाव में अमरोहा गंगा घाटों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने गंगा मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं को गंगा मेले की शुभकामनाएं दी। भीषण जाम का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि अमरोहा का तिगरी गंगा मेला त्रेता युग में लगा आ रहा है। यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा किनारे मुख्य स्नान होता है 6 दिन तक चलने वाले इस गंगा मेले में आसपास के जिले से तमाम श्रद्धालु गंगा किनारे अपना तंबू लगाकर रहते हैं। साथ ही मेले में लगे झूले सर्कस सहित आदि खान-पान के व्यंजनो का आनंद लेते हैं। इस बार तिगरी मेले में अब तक 30 लाख श्रद्धालुओं आ चुके हैं आज मुझे स्नान करने के बाद 6 दिन से मेले में रुके श्रद्धालु भी अब लौट शुरू हो गए हैं। जिसकी वजह से कई जगह भीषण जाम लगा हुआ हैकार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का क्या है सही समय? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व।

हिन्दू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का बहुत अधिक महत्व होता है. यह दिन अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक माना जाता है। ये दिन लोगों को सकारात्मक सोच और अच्छे कर्मों के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा इस दिन गंगा स्नान करने का भी महत्व है। इस दिन गंगा स्नान करने से लोगों की सभी इच्छा पूरी होती हैं और घर में खुशहाली बनी रहती है।

Trending