Connect with us

Trending

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर 42 झांकियां होंगी शामिल, सम्राट जादूगर दिखाएंगे अपने करतब

Published

on

ढवारसी/अमरोहा(सब का सपना):- ग्राम पंचायत में कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ हर वर्ष मनाया जाता है। बताया जाता है कि गांव में लगातार बीते 31 वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष धूमधाम के साथ झांकियां निकाली जाती हैं। इसी क्रम में सोमवार को 32 वे वर्ष पर कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 42 प्रकार की झांकियां निकाली जाएगी। जिसमें राधा कृष्ण झांकी, लठमार होली , प्रेम मंदिर झांकी, खाटू श्याम दरबार झांकी, निशान यात्रा, शेरावाली झांकी , शिव पार्वती झांकी, कृष्ण सुदामा बाल रूप झांकी, राम लला झांकी, केदारनाथ मंदिर झांकी, भारत माता झांकी, राम लक्ष्मण झांकी, इसी तरह के कुल 42 झांकियां निकाली जाएगी। साथ ही सम्राट जादूगर भी अपना करतब दिखाएंगे। वही झांकियो में घोड़े का नृत्य भी शामिल किया गया है।

झांकियां सोमवार को अपने नियत स्थान से शुरू होकर होली चौक, बालाजी मंदिर, इमामबाड़ा, जामा मस्जिद, आदमपुर चौराहे से पुलिस चौकी ढवारसी से मुख्य बस स्टैंड से होते हुए प्रथमा बैंक मंडी समिति होते हुए वापस अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

Trending