राष्ट्रीय
सीएम योगी की दीर्घायु की कामना के लिए 450किमी. लखनऊ तक साईकिल पर कावड़ यात्रा

गजरौला/अमरोहा (सब का सपना):- गजरौला ब्लाक के गांव शाहपुर तिगरी निवासी कौशेंद्र यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु के लिए तीर्थनगरी बृजघाट से लखनऊ तक साइकिल से कांवड़ यात्रा पर निकले हैं।बता दें कि गांव शाहपुर तिगरी निवासी भाजपा कार्यकर्ता कौशेंद्र यादव शुक्रवार की तड़के तीर्थनगरी बृजघाट पहुंचे। उन्होंने वहां से जल लेकर साईकिल से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।
चौपला चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद भाजपा नेता, आसाराम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष, समाजसेवी विचित्र भाटी ने उनका फूला माला पहनाकर अभिनंदन किया। कौशेंद्र का स्वागत करने के लिए कई अन्य युवक भी आ गए। सभी ने कौशेंद्र यादव की हौसला अफजाई की।
कौशेंद्र यादव ने बताया कि बृजघाट से लखनऊ तक का लगभग साढ़े चार सौ किलोमीटर का सफर वह आठ-दस दिन में पूरा कर लेंगे। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के उपरांत वहीं किसी बड़े मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
वहीं समाजसेवी विचित्र भाटी ने मार्ग में खर्च के लिए कौशेंद्र यादव को सहायता राशि भी प्रदान की। इस मौके पर बजरंग दल के कुशल चौधरी भी अपनी टीम के संग मौजूद रहे।