Connect with us

Trending

भागीरथी देवी महाविद्यालय धनौरा की छात्राओं ने रैली निकालकर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

Published

on

अमरोहा/यूपी:- भागीरथी देवी महाविद्यालय मैं सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के द्वारा सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। वाहन चालकों को बताया गया कि सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना हमारा कर्तव्य है। वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। दुपहिया वाहन चलाते हुए वाहन चालक व पीछे बैठने वाले व्यक्ति को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। वही कार चालकों से आग्रह किया गया कि कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। नियमों का पालन करें ताकि अपने जीवन के साथ-साथ हम दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित कर सकें। हमें तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए और बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के भी वाहन को नहीं चलाना चाहिए। छात्राओं ने रैली निकालते समय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, सीट बेल्ट का प्रयोग, हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ आदि नारे लगाए। रैली महाविद्यालय से शुरू होकर धनोरा के अनेको स्थान पर घूमते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची। रेली को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय की छात्राओं सहित समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

Trending