अपराध
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत

सैदनगली/हसनपुर :- झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक हर गली मोहल्ले में कुकुरमुत्ते की तरह फैले है और इनके इलाज से आई दिन मौत होती रहती है इतना ही नहीं ये झोलाछाप डॉक्टर मरीज को उनके परिवार वालों को ऐसे समझाते है जैसे कोई एम बी बी एस डॉक्टर हो लेकिन इनकी हकीकत अगर आप देखोगे तो होश उड़ जायेंगे इनके पास नाबालिग बच्चे भी कंपाउंडर रहते है और इनको ये भी नहीं पता होता की इंजेक्शन कहा लगाना है और कैसे लगाना बस ये झोलाछाप डॉक्टर मोटी रकम के चक्कर में रहते है ताजा मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के ढक्का गांव का है जहां एक महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उसके परिवार वाले अवन्या हेल्थ क्लीनिक एंड फिजियोथेरपी सेंटर पर ले गए जहा झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगा दिया बताया जाता है कि इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद महिला की हालात और ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद महिला की कुछ ही देर के बाद मौत हो गई चर्चा हे कि गलत इंजेक्शन की वजह से ही महिला की मौत हुई है मृतका महिला अपने पीछे तीन बच्चो को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण आए दिन मौते होती रहती है इस मामले में सीएमओ सतपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।