Trending
प्रशिक्षण में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी पर होगी विभागीय कार्यवाई

अमरोहा/यूपी:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी जोया रोड अमरोहा में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया । प्रथम पाली पूर्वान्ह 9:00 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक व द्वतीय पाली अपरान्ह 1.30 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप के कुशल निर्देशन में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया । मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि आज इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण दिया गया है किंतु कुल 27 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं । सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि उन्हें 05 अप्रैल का अंतिम मौका और दिया जाएगा । यदि वह उस तारीख पर भी उपस्थित नहीं होते हैं तो जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी के सख्त निर्देशों के क्रम में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी ।