Connect with us

Trending

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने पर दिया गया जोर

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:- नगर के अंबेडकर पार्क पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर रात्रि में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमलेश आर्य ने की एवं संचालन अंबेडकर जयंती के संयोजक महिपाल सिंह ने किया। पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कमलेश आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने वंचित वर्ग के हकों के लिए निरंतर संघर्ष कर बराबरी का हक दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा था कि किसी भी समाज की प्रगति उस समाज में शिक्षा की प्रगति पर निर्भर करती है। अतः हमें अपने बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करानी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता हेम सिंह आर्य ने कहा कि हम सभी बाबा साहब की विचारधारा पर चलने के लिए कटिबद्ध हैं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दलितों शोषितों के साथ-साथ महिलाओं के हितों में अनेकों अनेक कार्य किए हैं।जिसके चलते सभी को उचित मान सम्मान प्राप्त हुआ है।अतः हमें बाबा साहब के द्वारा बताए गए तीन मूल मंत्रों पर पूर्ण रूप से अमल करते हुए बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ने का कार्य करना होगा‌ उन्होंने कहा कि आज महिलाएं बाबा साहब के दिये गये संविधान द्वारा किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। उन्होंने खासतौर से महिला वर्ग को संविधान की मुख्य धारा से जुड़ना होगा। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए एडवोकेट मुजाहिद चौधरी ने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित करो को हकीकत में अमल करने की जरूरत है। आज पूरा देश बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान पर आगे बढ़ रहा है और बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान के कारण ही सामाजिक न्याय भी सुरक्षित हो रहा है।उन्होंने सभी से बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सार्थक प्रयास करने का संकल्प लेते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय को भी अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए समता मूलक समाज के संस्थापक चंद्रपाल सैनी ने कहा कि हम सभी को डॉक्टर अंबेडकर के आदेर्शों पर चलने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। आज देश डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए विशाल संविधान पर अमल कर ही विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हम डॉक्टर अंबेडकर के आदर्श पर चलने का संकल्प लेते हैं।उन्होंने सभी से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का भी आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए सेवानिवृत पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सदस्य जिला पंचायत शीशराम सिंह ने युवाओं से बाबा साहब के जीवन परिचय से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर बाबा साहब के मिशन को शिखर तक ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी‌।भारतीय संविधान में दिए गए अधिकारों को का सदुपयोग करते हुए हमें कामयाबी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनानी होगी। उन्होंने सभी से बाबा साहब के जीवन चरित्र को आत्मसात करने पर जोर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम को अंबेडकर विकास मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य, अंबेडकर जयंती के अध्यक्ष रामवीर सिंह, संयोजक महिपाल सिंह, मोहम्मद तालिब खान, शाहनवाज अंसारी, डॉक्टर नरेश कुमार, एसडीओ सतपाल सिंह, समाजसेवी जैनुल आबेदीन,जयवीर सिंह, कुमारी एंजेल, कुमारी यशिका राज आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महासचिव सुशील भगत, कोषाध्यक्ष करणवीर सिंह, उपाध्यक्ष जगबीर सिंह मौर्य, कपिल कुमार उर्फ कालू, विनोद कुमार गौतम, संजीव कुमार,जगदीश सिंह, चमन लाल, इंद्रेश बौद्ध, चंचल सागर, रेखा,सुमन,ललिता रानी, प्रियंका,नवाब सैफी, हाजी मसरूर,विजय सिंह, सचिन कुमार,मनोज कुमार, जगदीश शरण,सोविन्दर सिंह, ब्रह्मज्ञान,अशोक सिंह,विकास राहुल, करणपाल, अमित कुमार, यशपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, गुलाब सिंह, धर्मपाल सिंह,रामपाल सिंह, डॉक्टर पिंटू चौहान, शराफत मलिक,मुखराम सिंह, राजेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू,सतपाल सिंह, प्रवेश कुमार, वेद प्रकाश यादव,विकास यादव,अतुल अग्रवाल, ब्रह्मपाल सिंह, चमन लाल, सोम सिंह, दिवाकर शर्मा,सुखबीर सिंह, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं बाबा साहब के अनुयायियों का जयंती के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कर दिया।

Trending