Connect with us

Trending

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर वैंकटेश्वरा में सेमिनार, ओथ सेरेमनी एवं नर्सेस सम्मान समारोह

Published

on

अमरोहा। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के “स्कूल ऑफ नर्सिंग” के तरफ से “अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस” पर “नर्सेस सम्मान समारोह एवं ओथ सेरेमनी” का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स को चिकित्सा सेवा एवं निस्वार्थ समर्पण की शपथ दिलाते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर “रोल ऑफ नर्सिंग प्रोफेशनल्स इन हेल्थ केयर” विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया ।

  • श्री वैंकटेश्वरा संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में “अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस” पर आयोजित “अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, नर्सेस सम्मान समारोह एवं ओथ सेरेमनी” समारोह का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आई. बी. राजू , नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ. एना एरिक ब्राउन, डा. अर्पिता श्रीवास्तव, डा. श्वेता अम्बर, डा. एच.पी. सिंह आदि ने सरस्वती माँ एवं फलोरेन्स नाईटएंगल की प्रतिमा के सन्मुख पुष्प अर्पित करके किया ।
  • अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि नर्सिंग दुनिया का सबसे पावन/ पुनीत प्रोफेशन है । चिकित्सा क्षेत्र में मरीज के साथ आपका सेवा भाव, निस्वार्थ समर्पण, अच्छी चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ मे आपका योगदान कही भी चिकित्सक से कमतर नही होता है ।
  • राष्ट्रीय संगोष्ठी को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. (डॉ.) राजेश, डॉ. एना एरिक ब्राउन, डा. एच. पी. सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर डा. मंजरी राणा, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल डॉ. संजीव भट्ट, एम.एस. डॉ. आई. बी. राजू, नर्सिंग असिस्टेंट पोलीन, एस.एस. बघेल, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अखिल नायर, नीतूश्री पाल, पूजा एरी, नीमा, प्रतिभा, सुमन दीप कौर एवं मेरठ परिसर में डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शानदार संचालन विम्स हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर एम. ए. चौधरी ने किया ।

Trending