Trending
भाकियू शंकर के साथ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की मुलाकात, समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

अमरोहा/यूपी (सब का सपना):- भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में आज हसनपुर बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम राजेश कुमार त्यागी से मुलाकात की एवं मुख्य समस्याओं को लेकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है। भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि दैनिक समाचार पत्रों में लगातार प्रकाशित खबरों में तहसीलदार कार्यालय हसनपुर जिला अमरोहा में व्याप्त अनियमितताओं व भृष्टाचार तथा नायब तहसीलदार भारत प्रताप सिंह के द्वारा शासन की मंशा के विपरीत होकर हठधर्मिता करते हुए लेखपालों के माध्यम से किसानों का लगातार शोषण कराया जा रहा है, जिसका स्थानीय स्तर पर तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर द्वारा लगातार ढाई महीने से विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है किंतु जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान न लिए जाने से मन अत्यंत स्तब्ध एवं दुखी है। भारतीय किसान यूनियन के जिम्मेदार पदधिकारी होने के नाते मैं दिनांक 13 जून 2024 को उक्त धरने में शामिल भी हुआ ओर संगठन की ओर से इन्हें पूर्ण समर्थन भी दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय से मिलकर उन्हें निम्न समस्याओं से अवगत कराया गया है जिसमें उपजिलाधिकारी न्यायालय में धारा 98 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता में अनावश्यक रूप से 1359 फसली खसरे की मांग की जा रही है जो कि अनुचित है और इस से वादकारियों को असुविधा हो रही है। नायब तहसीलदार हसनपुर के द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता में वर्णित नियमों के विरुद्ध जाकर नए – नए नियम स्थापित किये जा रहे हैं जिस कारण बार एसोसिएशन के द्वारा लगभग तीन माह से नायब तहसीलदार हसनपुर भारत प्रताप सिंह के न्यायालय में गतिरोध जारी है, परन्तु प्रशासन द्वारा अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है, अब इस मामले का सकारात्मक रूप से निस्तारण किया जाना चाहिए। कम्प्यूटर खतौनियों में आदेशों का अमल दरामद भी नियमानुसार निर्धारित अवधि में किया जाना चाहिए साथ ही जनपद की चारों तहसीलों में किसानों की खतौनियों के अंश विभाजन की त्रुटियों को एक माह के भीतर लेखपालों के माध्यम से गांव में जाकर सत्यापन करने एवं त्रुटियों के निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया था किंतु 3 महीने बीतने के बाद भी खतौनियों की अंश निर्धारण की त्रुटियां आज भी बरकरार हैं जो कि बड़े ही खेद का विषय है। भाकियू शंकर संगठन मांग करता है कि 30 जून तक सभी तहसीलों के किसानों की खतौनियों को पूर्ण रूप से सही किया जाए। अधिवक्ताओं के द्वारा अवगत कराया गया है कि तहसील हसनपुर के अनेक ग्रामों के 1359 फसली एवं 1428 फसली तक के खसरा उपलब्ध नहीं हैं जिस से अधिवक्ताओं व अधिकारियों को असुविधा हो रही है। इसके साथ ही ग्राम गंगेश्वरी तहसील हसनपुर में चकबंदी के दौरान पारित आदेशों के अमल दरामद नहीं हो पा रहे हैं जिसे शीघ्र ही अभिलेखों में दर्ज़ कराया जाना चाहिए। इस दौरान चौधरी धर्मवीर सिंह, राजवीर गुर्जर, मा सत्यवीर सिंह, विक्रम पवार, मुशाहिद चौधरी, चौधरी अमीपाल सिंह, उदयवीर सिंह, देवेंद्र सैनी,अनिल भटनागर, सुरमित गुप्ता,गंगा शरण खडगवंशी, देवेंद्र सैनी, डॉ योगेंद्र , दीपक गुर्ज़र, वीरपाल सिंह , रामपाल सिंह, रीना रानी, नीतू रानी,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।