Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ

Published

on

जिलाधिकारी ने भूकंप के विषय में दी बच्चों को जानकारी

जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ कक्षा में बैठकर बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को परखा

संभल (बहजोई):- जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कंपोजिट विद्यालय आटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं पढाई की गुणवत्ता को परखा।जिलाधिकारी ने एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों को भूकंप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा अंग्रेजी भाषा की कविता को आसान भाषा में बच्चों को समझाया। बच्चों से कहा कि अपने अंदर ज्ञान का भंडार भरें जिससे प्रत्येक विषय में दक्षता प्राप्त हो सके।जिलाधिकारी ने बच्चों की कक्षा में बैठकर बच्चों के साथ बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को भी परखा। साइंस लैब का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और उन्होंने बच्चों से वार्ता की उन्होंने कहा कि अच्छा ज्ञान ही आपको अच्छा रास्ता दिखा सकता है।

जिलाधिकारी ने साफ़ सफाई को लेकर भी निर्देशित किया तथा इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया उन्होंने आधारभूत सुविधाओं को चेक करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय की चार दिवारी को ऊंचा कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया और उन्होंने खाद्यान्न सामग्री को भी देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, विकासखंड अधिकारी बनिया खेड़ा कमलकांत, सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending