Connect with us

Trending

जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को कराया जनता की समस्याओं से अवगत

Published

on

अमरोहा (सू0वि0):- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उदयगिरि गोस्वामी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी । बैठक में पार्टी के पदाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसमें पुलिस विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, बैंक आदि से संबंधित थी।

नगर पंचायत उझारी रोड पर खुले में मीट बिकने की समस्या को अवगत कराया और नगर पंचायत उझारी में ही लेखपाल जितेंद्र यादव की कार्यशैली को लेकर जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जनपद में ट्रांसफार्मर और लटकते तारों की समस्या से निजात दिलाया जाए इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं । जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिए की रात्रि में किसी प्रकार की कोई बिजली चेकिंग ना हो प्रातः 6:00 बजे के उपरांत ही विद्युत चेकिंग की जाए ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने पार्टी पदाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद की प्रत्येक तहसील में एक शिकायती रजिस्टर बनाया गया है जिसमें किसी को किसी प्रकार की समस्या या आपत्ति है वह उसमें दर्ज करा सकता है और उसे रजिस्टर का निरीक्षण किया जाता है और उसके आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाता है।

अभिनव कौशिक ने नगर पंचायत सैदनगली में राशन कार्ड की समस्या को लेकर अवगत कराया जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि उक्त समस्या का समाधान जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा और पात्र लोगों को राशन कार्ड बनाकर राशन वितरण का लाभ दिया जाएगा और अपात्र लोगों के राशन कार्ड काटे जाएंगे। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पार्टी पदाधिकारी को पुलिस विभाग की संबंधित शिकायत को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतें जो है वह जांचोपरांत उनको गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने कहा यह बैठक सार्थक है उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए की कोई शिकायतकर्ता आपके पास शिकायत लेकर आता है तो उसके साथ सम्मान के साथ उसकी समस्या का समाधान नियम अनुसार शीघ्रता से करें इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न हो और किसी के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार न किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुरेंद्र सिंह, पीडीडीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Trending