Trending
बी एस डी एकेडमी ने फिर से रचा इतिहास,11 बच्चों का फाइनल चयन

अमरोहा:- धनोरा रोड जिला बी.एस.डी एकेडमी जनपद में एक अलग नई पहचान बना रहा है। जहां बी.एस.डी अकैडमी में देश के कोने-कोने से छात्र-छात्रा सैनिक की तैयारी कर रहे हैं। बी एस डी एकेडमी जो पहले नजफगढ़ (दिल्ली) तथा बहादुरगढ़ (हरियाणा) में अपनी सेवा दे चुका है। लेकिन अब 2016 से मंडी धनौरा (अमरोहा) में लगातार अपनी सेवा दे रहा है और बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, यूपी सैनिक स्कूल, आरआईएमसी देहरादून, नवोदय विद्यालय, विद्याज्ञान, गुरुकुल कुरुक्षेत्र, एएमयू अलीगढ़, बीएचयू आदि स्कूल की निरंतर तैयारी करा रहा है। वही आज स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपत में बी एस डी एकेडमी के नॉन हरियाणा में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी सीटों पर दावेदार रहा जिसमे 11 बच्चों का फाइनल चयन हुआ।
जिसमे दित्या, आयुषी, अतुल, अक्षित, रुद्र तेजा, अब्दुल समद, मोहम्मद शान, अरिहंत ओरा, कार्तिक त्यागी, मानव भारद्वाज गार्विक सिद्धू आदि को गजरौला ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह ने फूल मालाओं के साथ बच्चों का जोरदार स्वागत किया। इसी के साथ बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया । इस अवसर पर प्रबंधक नितिन धारीवाल , निर्देशिका सुशीला देवी जी तथा मान्य मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र धारीवाल जी तथा साथ में आयेे सचिन चौधरी, पिंटू धारीवाल, शशि चड्डा, नामित, सुमित व अन्य अतिथि गण द्वारा सम्मानित किया गया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।