Trending
Sambhal news:- ए डी ओ पंचायत और कंप्यूटर ऑपरेटर को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

बहजोई/संभल :- एडीओ पंचायत और प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एडीओ पंचायत पर पहले भी जमीनों के फर्जी बनामे के आरोप लग चुके हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने एडीओ पंचायत गुरदयाल को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज करा कर जेल भेज दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनपद संभल के बहजोई विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिव सुग्रीव के मई जून का वेतन निकालने के नाम पर एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव से दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, तब ग्राम पंचायत सचिव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी,
जिसको लेकर एंटी करप्शन टीम ने बहजोई विकासखंड के एडीओ पंचायत को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं पीड़ित सचिव सुग्रीव ने बताया कि पूर्व में आरोपी एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह के खिलाफ फर्जी जमीन के मामले का खुलासा काफी अखबारों में प्रसारित किया गया था,लेकिन फर्जी आधार कार्ड वनवा कर फर्जी तरीके से जमीनों के फर्जी तरीके से बैनामा अपनी पत्नी और एक अन्य प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम बैनामा करा कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया था, ग्राम पंचायत अधिकारी ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह एक प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर शनि कुमार का फर्जी तरीके से वेतन निकाला करते थे। वहीं इसी बीच मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने भी एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि चैक पर साइन करने के नाम पर एडीओ पंचायत के द्वारा पचास हजार रुपए की मुझसे भी मांग की थी। जिसके बाद एडीओ पंचायत पर आरोपों का सिलसिला लगातार जारी रहा।