Trending
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आरटीआई परिषद की हुई बैठक हरिओम सिंह को नैनीताल का जिलाध्यक्ष किया गया मनोनीत

कालाढूंगी/नैनीताल (सब का सपना):- रविवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आरटीआई परिषद ने भ्रष्टाचार व परिषद के विस्तार को लेकर लेकर उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर मार्ग पर स्थित पुनियन्स होटल एवं रेस्टोरेंट में बैठक आयोजित की गई जिसमें परिषद के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव एडवोकेट साहब ने आई कार्ड वितरण किये है, जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश राणा एडवोकेट ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आरटीआई परिषद हर एक उस पीड़ित के साथ हैं जिसे कोई अधिकारी व कर्मचारी प्रताड़ित करता है।
नव नियुक्त जनपद नैनीताल जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने कहा कि मैं किसी भी गरीब मजदूर का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा अगर किसी का कोई अधिकारी उत्पीड़न करता है मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आरटीआई परिषद के माध्यम से उत्पीड़न नहीं होने दूंगा बैठक में प्रमोद कुमार शर्मा एडवोकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव नेमपाल सिंह यादव एडवोकेट, जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश राणा एडवोकेट, रामवीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी, तहसील उपाध्यक्ष धीरज, मुकेश कुमार, देशराज सिंह, रनवीर सिंह यादव, राजेंद्र सिंह,पीतम सिंह,बलवन्त सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।