Trending
उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला उत्पाद बनाने के प्रशिक्षण हेतु इस दिनांक को किया जायेगा प्रशिक्षणार्थियों का चयन
अमरोहा(सब का सपना):- जिला ग्राम उद्योग अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला कौशल विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद अमरोहा में माटीकला एवं माटी शिल्पकला को बढावा देने के लिए 20 प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु शासन द्वारा परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद की अध्यक्षता में गठित प्रशिक्षणार्थी चयन समिति द्वारा दिनांक 03.09.2024 को दिन में 1:30 बजे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मालीखेड़ा, रोड, मौ० पुष्करनगर, निकट रेलवे स्टेशन, अमरोहा में प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जायेगा।
अतः माटी कला कारीगर/शिल्पी जिनके द्वारा पूर्व प्रकाशित सूचना के अनुसार योजना के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जा चुका है अथवा जो माटीकला कारीगर/शिल्पी दिनांक 02.09.2024 की सांय तक upmatikalaboard.in पर लॉगिन
कर आवश्यक प्रपन्नः अपलोड करते हुए ऑनलाइन आवेदन करेंगें, उन्हें सूचित किया जाता है, कि दिनांक 03.09.2024 को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मालीखेड़ा रोड, मौ० पुष्करनगर, निकट रेलवे स्टेशन, अमरोहा में दिन में 1:00 बजे तक अपने स्वयं का फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रपत्र, बैंक पासबुक की प्रति आदि प्रपत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु चयन समिति के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
-
bjp news12 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending1 year ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध6 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending7 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ
39 Comments